एकेएस वि.वि.में अल्ट्राटेक सीमेंन्ट प्रोफशनल की ट्रेनिंग का समापन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1408
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंन्ट लिमिटेड के मार्केटिंग आफिसियल्स की शार्ट टर्म ट्रेनिंग आयोजित की गई। कार्यक्रम के द्वितीय दिन के सेशन मेें दो व्याख्यान और दो प्रैक्टिकल्स हुए। ड्यूरेबल कांक्रीट मेंकिंग पै्रक्टिसेस के दूसरे दिन व्याख्यान में प्रो.जी.सी.मिश्रा ने गाइडलाइन फाॅर कान्सट्रक्सन एण्ड क्वालिटी कन्ट्रोल पर समस्त जानकारियाॅ प्रतिभागयों को दीं। प्रो.भटटाचार्जी ने कन्ज्यूमर की शिकायत और हैण्डलिंग टेक्नीक्स इन सीमेंन्ट मार्केटिंग पर विस्तृत व्याख्यान दिया। वि.वि. के उन्नत लैब में प्रैक्टिकल्स के दौरान कैरेक्टरस्टिक आफ कोर्स एग्रीगेट, फाइन एग्रीगेट,सीविंग आफ सैण्ड क्वालिटी आफ वाटर,स्लम्प टेस्ट,कांक्रीट क्यूब एण्ड मोर्टार क्यूब मेकिंग के साथ डिस्कशन आफ कांक्रीट मेंकिंग एण्ड कन्ज्यूमर सैटिसफैक्सन, पै्रक्टिकल प्रोब्लम्स, रोल प्ले आन मार्केटिंग इत्यादि पर प्रैक्टिकल्स परफार्म कराए गए। अल्ट्राटेक सीमेंन्ट लिमिटेड के मार्केटिंग आफिसियल्स की ट्रेनिंग का शनिवार को सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए समापन किया गया। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व वि.वि. के डिपार्टमेंट आफ सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी द्वारा विन्ध्य क्षेत्र और आसपास के सीमेंन्ट उद्योगों जैसे मैहर सीमेंन्ट, केजेएस सीमेंन्ट के मार्केटिंग आफिसियल्स के लिए कई अन्य ट्रेनिंग भी सफलतापूर्वक आयोजित की गई हैं। जिनके बेहतरीन इनपुट्स प्राप्त हुए। सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में वि.वि. के दो दिवसीय ट्रेनिंग का समापन वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी, सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी डायरेक्टर प्रो. जी.सी.मिश्रा,प्रो.के.एन.भटटाचार्जी,डाॅ.एस.के.झा, फैकल्टी पीयूश गुप्ता, और आयुश गुप्ता और रवि पाण्डेय की उपस्थिति में किया गया।