एकेएस वि.वि. Management संकाय की दो छात्राओं का Campus चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 878
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. Management संकाय की दो छात्राओं का Campus चयन
Pinnacle Real Estate में Team Leader के पद पर चयन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की Management संकाय 2019 batch passout की दो छात्राओं वैष्णवी शर्मा और श्वाती सिंह राठौर का Pinnacle Real Estate में Team Leader के पद पर virtual माध्यम से चयन किया गया है। इनका salary package ढाई लाख रु.पर एनम पर किया गया है। Work from Home के तहत इनका कार्य के लिए चयन किया गया है। छात्राओं के चयन पर वि.वि. के Chairman अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष कौशिक मुखर्जी के साथ सभी संकायों के deans, directors और faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।