एकेएस वि.वि. व KEM Hospital के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 878
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. व KEM Hospital के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन
Say No Two Sexual Harassment पर विशेष व्याख्यान
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के समाजकार्य विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंजू चैटर्जी ने Say No Two Sexual Harassment विषय की सम्पूर्ण विषयवस्तु पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात मुख्य वक्ता डाॅ.वसुदेव प्रहलद परालिकर, मनोचिकित्सक KEM Hospital, पुणे का विशेष व्याख्यान हुआ उन्होंने कहा कि महिला हिंसा ओर Sexual Harassment समाज का काला पक्ष है यह मनोविकार है हमारे मन मष्तिष्क में अच्छे और बुरे कर्मो की फेहरिश्त होती है बुरे कर्मो का कारण मनोविकार है ,जिसकी चिकित्सा उपलब्ध है, उन्होंने KEM Hospital द्वारा तैयार किए गए No App की संम्पूर्ण कार्यप्रणाली बताई।उन्होंने कहा कि एप पर जब आप क्लिक करेंगें तो वह आपकी कई तरह से मदद करता है मनोविकार किसी के साथ भी हो सकते है जिसकी चिकित्सा उपलब्ध है और जो लोग यह उपचार लेते हैं उनका नाम, पता गुप्त रखा जाता है। कार्यक्रम में डाॅ.हर्षवर्धन प्रतिकुलपति,एकेएस वि.वि. ने बताया कि एकेएस वि.वि. में इस तरह के मामलों के लिए एक अनुशासन कमेटी सख्ती से कार्य करती है जिसमें महिला फैकल्टी समूचे विषय का निराकरण करती है। कार्यक्रम में रश्मि चबुस्कर, KEM Hospital ने महिलाओं के हितों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए नो एप की कार्यप्रणाली समझाई। प्रेरणा चटर्जी,स्वतंत्र सलाहकार ने महिला हिंसा से जुडे सवालों पर प्रकाश डाला। हितिका वासल, सतना, सीएसपी ने महिलाओं के विशेषाधिकारों पर चर्चा करते हुए बताया कि महिलाओं को 376,326ए,354,बी,498ए,304बी,दहेज एक्ट,सेक्सुअल हरासमेंट से संबंधित नियम जानने चाहिए और लडकियों को आत्मरक्षा के गुर सीखने चाहिए उन्होंने कहा कि सेफ्टी जरुरी है। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष मंजू चैटर्जी और फैकल्टी कमलाकर सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।