एकेएस वि.वि. के Mechanical Engineering विभाग द्वारा महेंद्र राज को एवार्ड हुई पीएचडी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 804
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के केन्द्रीय सभागार में वि.वि. के Mechanical Engineering विभाग के तत्वावधान में विभाग के द्वितीय शेाधार्थी महेेन्द्र राज सिंह की Dr. off Philosophy की उपाधि पाठ्यक्रम के अंतिम चरण के प्रस्तुतिकरण के बाद एवार्ड की गई। उनके शोध मार्गदर्शक एकेएस वि.वि. के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डाॅ.पंकज कुमार श्रीवास्तव रहे , शोधार्थी छात्र द्वारा एन Investigation off EDM, with Reference Aluminium बोरान कार्बाइड मेटल, मैट्रिक्स कंपोजिटर विषय पर किए गए अनुसंधान कार्य का संक्षिप्त विवेचन भी प्रस्तुत किया गया। शोधार्थी ने अपने अनुसंधान कार्य के बारे में बताया कि गैरपरंपरागत मशीनिंग की प्रक्रिया ईडीएम, Electric Discharge Machine हेतु एक नए पदार्थ metal matrix composites Aluminium Boron carbide का विकास उनके द्वारा किया गया है जो एक अत्यंत सस्ता, कठोर व हल्के भार वाला पदार्थ है। जिसके उपयोग से एअरोस्पेस, Auto mobile एवं Shipping industry में काम आने वाले कलपुर्जो के निर्माण तथा उनकी लागत में आने वाली समस्याओं के निराकरण में बहुत अनुकूल मदद हो सकेगी। इस प्रसत्ति करण के प्रमुख परीक्षक प्रो. राजीव श्रीवास्तव मैनिट इलाहाबाद रहे। जिन्होंने प्रस्तुत शोधकार्य का मूल्यांकन करते हुए इस कार्य की महत्ता को विशिष्टतापूर्ण तरीके से रेखंकित करते हुए डाॅ.पंकज श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व की भूरि-भूरि प्रशंसाकी और सभी सहयोगियों को साधुवाद ज्ञापित किया। आयोजन के दौरान निर्णायक मंडल के सदस्यों में प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ.जी.के.प्रधान,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।