एकेएस वि.वि.के B tech Food Tech के छात्र का तेजार प्रा.लिमि. में चयन बतौर Shift IN charge हुआ है चयन - वेतन तीन लाख तीस हजार पर एनम Food product ,एफएमसीजी और Agriculture product के क्षेत्र में बढता नाम है तेजार
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 862
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. सतना में निरंतर Placement हो रहे हैं। लाॅकडाउन और कोविड 19 के समय में भी कंपनियों का रुझान वि.वि. के छात्रों की तरफ निरंतर बना रहा सामान्य हो रही परिस्थितियों के समय एकेएस वि.वि. के बी. टेक. Food tech के फाइनल ईयर के छात्र प्रवीण तिवारी को यह बडा अवसर मिला है तेजार Private Limited हरियाणा में, जहाॅ इन्हं Company में Shift Incharge के पद पर नियुक्ति मिली है तेजार Private limited company, हरियाणा तेजी से ग्रोथ कर रही कंपनी है छात्र का यहाॅ चयन Online लिखित टेस्ट और virtual interview बाद हुआ है बी. टेक. फूड टेक के फाइनल ईयर के छात्र के शिफ्ट इंजार्ज पद पर चयन के बाद विभाग में हर्ष है। वहीं प्रवीण की जिम्मेदारी की बात करें तो वह कंपनी के daily operation पर coordination, high productivity को बनाए रखना और consistently Positivity customer experience को मैनेज करेंगें ओर अपने मैनेजर को रिपोर्ट करेंगें। छात्र को तीन लाख तीस हजार पर एनम के पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की गई है। इनका कार्यक्षेत्र हरियाणा रहेगा भविष्य में नियमित अंतराल पर प्रमोशन भी प्राप्त होगें। तेजार प्रा.लिमिटेड कंपनी फूड प्रेाडक्ट, एफएमसीजी और Agriculture Product के क्षेत्र में बढता हुआ नाम है। विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष इंजी.राजेश मिश्रा, Tranining and Placement coordinator Food tech, प्रफुल्ल गौतम, फैकल्टी बीरेन्द्र पाण्डेय के साथ फूड टेक के सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।