Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

एकेएस यूनिवर्सिटी में संचालित बी.काॅम आनर्स (सीएसपी) एवं बी.काॅम आनर्स (सीएपी) के पांच विद्यार्थियों ने ग्लोबल कालेज, जबलपुर में 6 जून को आयोजित सीएस फाउन्डेशन परीक्षा मे भाग लेकर सफलता अर्जित की। विश्वविद्यालय के फैकल्टीज विपुल शर्मा, भरत सोनी , रितिका बंसल, सच्चिदानंद, बालेश्वर कुमार ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। विद्यार्थियों का कहना है कि एकेएस द्वारा संचालित बी.काॅम आनर्स (सीएसपी) और बी.काॅम आनर्स (सीएपी) के सिलेबस में आईसीएसआई, आईसीएआई, आईसीएमआइ का पाठ्यक्रम शामिल है। विश्वविद्यालय का सिलेबस इंडस्ट्री ओरिएण्टेड है। पाठ्यक्रम इंडस्ट्री की जरूरत के अनुसार प्रोफेसनल योग्यता भी बढ़ाता है। चयनित विद्यार्थियों मंे प्रगति त्रिपाठी, आशिका रानी गर्ग, साक्षी श्रीवास्तव, विकास लालवानी, आकांक्षा श्रीवास्तव इत्यादि हैं। विद्यार्थियों की कठिन मेहनत और लगन सेे प्राप्त परिणामों के बाद वि. वि. प्रबंधन ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
एकेएस वि.वि. में शोकसभा का आयोजन

नगर पालिक निगम के प्रथम अध्यक्ष रहे स्वर्गीय शंकर प्रसाद ताम्रकार को एकेएस वि.वि. ने पुरनम आॅखेंा से श्रद्वाजली देते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को नमन किया । इस मौके पर समस्त एकेएस विवि. परिवार ने परमात्मा से स्वर्गारोहण कर चुकी आत्मा की शॅाति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की ओर शेाक की इस घडी में शोक संतप्त परिवार को गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की ।

 

 

 

Hits: 1919
0

एकेएस वि.वि. के छात्र म.प्र. स्थित किसी भी एआईसीटीई अप्रूव्ड कालेज/यूनिवर्सिटी में ले सकेंगे प्रवेश
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय से पोलीटेक्निक डिप्लोमा किए हुए छात्र बी.ई. लेटरल एन्ट्री (थर्ड सेमेस्टर/सेकेण्ड इयर) में प्रवेश ले सकेंगे। म.प्र. शासन के तकनीकी शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर एमपी आनलाइन में एकेएस वि.वि. का नाम बी.ई. लेटरल एन्ट्री के लिए जोड़ दिया है। इसी प्रकार एकेएस वि.वि. से बी.टेक करने वाले छात्र एम.ई./एम.टेक में, बीसीए के छात्र एमसीए में, बी.फार्मेसी के छात्र एम.फार्म. में, बीबीए/बी.काम एवं अन्य स्नातक छात्र एमबीए में प्रवेश ले सकेंगे। इससे छात्रों में उत्साह है और उनके मन में फैलाए गए भ्रम दूर हो गए हैं। इस बात की जानकारी वि.वि. प्रबंधन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1924
0


b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150717-093944_1.jpgसतना। एकेएस विश्वविद्यालय से पोलीटेक्निक डिप्लोमा किए हुए छात्र बी.ई. लेटरल एन्ट्री (III Sem/II nd year) में प्रवेश ले सकेंगे। म.प्र. शासन के तकनीकी शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर M.P.Onlineमें ।AKS वि.वि. का नाम B.E. lateral Entry के लिए जोड़ दिया है। इसी प्रकार ।AKS वि.वि. से B.Tech करने वाले छात्र M.E./M. Tech में,BCA। के छात्र MCA। में, B.Pharmacy के छात्र M.Pharm में, BBA/B.COM एवं अन्य स्नातक छात्र MBA। में प्रवेश ले सकेंगे। इससे छात्र बड़े उत्साहित हैं और उनके मन में फैलाए गए भ्रम दूर हो गए हैं। इस बात की जानकारी वि.वि. प्रबंधन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2073
0

एकेएस विश्वविद्यालय के बीटेक डिप्लोमा इलेिक्ट्रकल चतुर्थ सेमेस्टर के 30 छात्रों ने 29 से 10 जुलाई तक एसी ड्राइव, डीसी ड्राइव , स्पीड कंट्रोल आॅफ इलेिक्ट्रकल मोटर्स , एसी मीटर एवं डीसी मीटर के सिधांत, विभिन्न प्रकार के गति नियंत्रण नियम, इलेिक्ट्रकल ड्राइव सिस्टम की ट्रेनिंग एटीआई कानपुर ( एडवांस ट्रेनिंग इंस्टीटयूट् ) में डिप्टी डायरेक्टर पी. के. श्रीवास्तव एवं विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्राप्त किया ।टेªनिंग काफी बेहतर रही ओर विद्यार्थियों नें इससे ज्ञानवर्ध्रन किया ।

 


मीडिया विभाग

एकेएस विष्वविद्यालय, सतना

Hits: 1832
0

एकेएस विश्वविद्यालय में कार्यरत डाॅ0 नेमिष त्रिपाठी सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष आध्यात्मिक अध्ययन विभाग की पुस्तक ‘‘आगम शास्त्र में अग्नि पुराण का योगदान’’ प्रकाशित की गयी है। है। इस पुस्तक में प्राचीन तंत्र विद्या के प्रति समाज में व्याप्त गलत धारणा को दूर करते हुए ‘‘सात्विक पूजन विधि’’ का वर्णन किया गया है। डाॅ0 त्रिपाठी के शोध का विषय भी यही था। इन्हंे पुस्तक लिखने की प्रेरणा तंत्र के बारे में फैले भ्रम को दूर करने की दिशा में साकारात्मक प्रयास करने के दौरान मिली। पुस्तक के प्रकाशन और विषयवस्तु को लेकर कुलाधिपति वी.पी. सोनी,कुलपति डाॅ, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुपलति आर.एस. त्रिपाठी,प्रतिकुपलति हर्षवर्धन एवं वि.वि. परिवार ने बधाई दी है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1858
0

एकेएस यूनिवर्सिटी के माइनिंग विभाग द्वारा एन.एम.डी.सी. दोनीमलाई कर्नाटका में एज्यूकेशन प्रोग्राम के तहत 18 से 20 जून 2015 तक एन.एम.डी.सी. दोनीमलाई कर्नाटक ईकाई मे ब्लास्टिंग पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एनएमडीसी के 25 अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सी. ई. किन्डों (एक्ज्क्यूटिव डायरेक्टर )एन.एम.डी.सी. दोनीमलाई द्वारा किया गया । माइनिंग के एज्यूकेशन कार्यक्रम में एकेएसयू का प्रतिनिधित्व माइनिंग डीन डाॅ. जी. के. प्रधान एवं फैकल्टी मनीष अग्रवाल ने किया। मुख्य वक्ता के तौर पर एन. आई. टी. राउरकेला के प्रो. एस जयन्तु एवं गर्वमेंट इंजी काॅलेज, गोवा के खनन विभाग के प्रोफेसर जी. आर. अधिकारी उपस्थित रहे। एज्यूकेशन प्रोग्राम के तकनीकी पाठ्यक्रम के तहत 20 जून को आॅयरन ओर माइन्स में ब्लास्टिंग का सफल आयोजन किया गया । प्रोग्राम की अगली कड़ी में खनन के विभिन्न पहलुओं पर उत्कल एल्यूमिना बाक्साइट संयत्र मे जुलाई 2015 के प्रथम सप्ताह में माइनिंग का एज्यूकेशन प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा।

मीडिया विभाग
एकेएस विष्वविद्यालय,सतना

Hits: 1945
0

 


b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150710-094256_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150710-094257_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150710-094301_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150710-094350_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के बीटेक इलेक्ट्रिकल छठवें सेमेस्टर के छात्रों ने 4 जून से 10 जुलाई तक इंडस्ट्रियल आॅटोमेशन ट्रेनिंग क्रिस्प फाउण्डेशन भोपाल में कंट्रोल रिले एण्ड लाॅजिक, इलेक्ट्रिानिक इन्स्ट्रूमेंनटेशन, इलेक्ट्रिक ड्राइव्स, पीएलसी (प्रोग्रामेबल लाॅजिक कंट्रोल ) एवं स्काड प्रोग्रामिंग की ट्रेनिंग विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्राप्त कीे इनमें विनय शुक्ला, निधि तिवारी, प्रिया शुक्ला, अतुल शुक्ला , प्रियंका सिंह शामिल है।
एकेएस वि.वि. के छात्र एटीआई कानपुर में हो रहे ट्रेंड

एकेएस विश्वविद्यालय के बीटेक डिप्लोमा इलेिक्ट्रकल चतुर्थ सेमेस्टर के 30 छात्र 29 से 10 जुलाई तक एसी ड्राइव, डीसी ड्राइव की ट्रेनिंग एटीआई कानपुर ( एडवांस ट्रेनिंग इंस्टीटयूट् ) में विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्राप्त कर रहे है।

 



मीडिया विभाग

Hits: 1988
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150713-071742_1.jpgआटोमेटेड मशीन से प्रशिक्षित होगें छात्र
एकेएस विश्वविद्यालय के बाॅयोटेक विभाग की सीआईएफ (रिसर्च लेबोरेटरी ) में विगत दिनों सिमाइज कार्पोंरेशन द्वारा निर्मित अत्याधुनिक स्वचलित ( आटोमेटेड ) यूवी स्पेक्ट्रोफोमीटर मशीन का इन्स्टालेशन किया गया। बाॅयोटेक्नालाॅजी के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे शेाध कार्यों मे इस मशीन की बहुत ज्यादा उपयोगिता है।इससे डीएनए प्रोटीन आरएनए एवं विभिन्न बायोमाॅलीक्यूल की प्यूरिटी की एनालिसिस तथा उनका क्वान्टीफिकेशन बहुत ही आसान तरीके से किया जा सकता है। इसके द्वारा दवाइयों एवं उनके इनग्रेडियेंस की भी विस्तार से एनालिसिस हो सकती है।मशीन की मदद् से वैक्टीरियल कल्चरस का आइडेन्टीफिकेशन , एनालिसिस, एंजाइमस् की एक्टीविटी का विस्तृत विश्लेषण भी संभव हो पाता है। इस मशीन के द्वारा विभिन्न कम्पाउंडस की काइनेटिक्स, प्रोटामेट्रिक व स्पेक्ट्रम का अध्ययन तथा विश्लेषण संभव हो पाता है। इस बात की जानकारी बायोटेक विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे ने दी है।

 

Hits: 1943
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150708-083419_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150708-083420_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150708-083422_1.jpgसतना टीडीएम रहे मुख्य अतिथि, कुलपति डाॅ. बनिक ने की अध्यक्षता

मंगलवार को एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में डिजिटल इंडिया वीक मनाया गया 7 जुलाई को समापन अवसर पर कार्यक्रम के दौरान सभी पहलुओं पर सम्माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन एवं कार्यक्रम के बृहद प्रारुप पर विस्तार से चर्चा की गई।
इन्होने किया संबोधित-बताए डिजिटलाइजेषन के विजन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर टीडीएम सतना गिरिराज सिंह ने करते हुए कहा कि कि डिजिटल इंडिया वर्तमान समय में प्रासंगिक है, अगर दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है तो हमें डिजिटलाइजेशन को स्वीकार करना पडेगा। उन्होंने वि.वि. के डिजिटलाइजेशन का प्रारूप देखा और उसकी तहेदिल से तारीफ की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पी.के. बानिक ने की। उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रांति के इस दौर में हमें तकनीकी रुप से सक्षम होना है और विद्यार्थियों को इसके अनुकूल बनाना है।एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने अपने उद्बोधन में वि.वि. की डिजिटल इंडिया की दिशा में किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि एकेएस वि.वि. को अगस्त तक सम्पूर्ण डिजिटलाइज करना उद्देश्य है। उन्होंने वि.वि. को वेब वीडियो मैनेजमेंट पोर्टल एवं वेब रेडियो पोर्टल लांच करने की घोषणा की जिसमें वेब वीडियो मैनेजमेंट पोर्टल में विद्यार्थियों से संबंधित सभी डाक्यूमेंट्स, पिक्चर्स, वीडियोज एक ही जगह उपलब्ध हो सकेंगे एवं वेब रेडियो पोर्टल में लेक्चर्स और महत्वपूर्ण जानकारियां आडियो फार्मेट में प्राप्त की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि वि.वि. में स्टूडेंट्स एवं फैकल्टीज से संबंधित समस्त जानकारियां डिजिटलाइज्ड की जा रही हैं।
शानदार रहा प्रस्तुतिकरण-प्रो. विजय ने बताए एप्लीकेषन्स
इस अवसर पर डिजिटल इंडिया के एप्लीकेशन का शानदार प्रस्तुतिकरण विजय विश्वकर्मा ने किया। डिजिटल इंडिया की ई-क्रांति के तहत उन्होंने कम्प्यूटर के 9 एप्लीकेशन्स बताये जिनमें डिजिटल लाॅकर की उपयोगिता, ई-हाॅस्पिटल मोबाइल एप्प, माई जीओवी डिस्कशन फोरम, नेशनल स्कालरशिप पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात एकेएस यूनिवर्सिटी डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत यूएमआईएस (यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इन्फर्मेशन सिस्टम) के बारे में बताया गया जिसमें स्टूडेंट्स अटेन्डेंस, एग्जाम फार्म भरना, रिजल्ट देखना, एडमिट कार्ड डाउनलोड के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन रमा शुक्ला ने किया।
ये रहे उर्पिस्थत
इस मौके पर एकेएस वि.वि के कुलपति प्रो. पी.के. बानिक, टीडीएम सतना गिरिराज सिंह, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी मंचासीन रहे। सभागार में समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।कार्यक्रम में उपस्थित जनों का आभार ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने किया।


मीडिया विभाग
एकेएस विष्वविद्यालय, सतना

Hits: 2032
0

आर्ट विद्यार्थी अब नहीं रहेगे बेरोजगार- यू.जी.सी. की पहल
एकेएस विश्वविद्यालय में फूड टेक्नोलाॅजी विभाग द्वारा तीन वर्षीय बी.ए. फूड टेक्नोलाॅजी पाठ्यक्रम प्रारम्भ हो गया है। इस कोर्स में किसी संकाय से 12वीं पास विद्यार्थी प्रवश पा सकते है। यह एक ऐसा विषय है जिसमें बेहतर खाद्य शासकीय एवं अशासकीय औद्योगिक शासकीय एवम् अशासकीय संस्थानों में नौकरी की अपार सम्भावनायें है। विद्यार्थी कम लागत में स्वयं का उद्योग भी स्थापित कर सकते है। पाठ्यक्रम में विद्यार्थी जहाँ खाद्य प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान के विषय के साथ-साथ खाद्य उद्योग में कौशल विकास (स्किल डेवलेपमेंट) कर सकेगें वहीं बेकरी, फल, सब्जियों केे प्रसंस्करण, दुग्ध उत्पादों में हस्त कौशल, अनाज, दलहन, तिलहन से जुड़े उत्पादों में निपुणता प्राप्त करेगें। इसके आलावा खाद्य उद्योगों से जुड़े अनेक विषय नामशः खाद्य पदार्थो का परिरक्षण, संरक्षण, स्वच्छता, गुणवत्ता, आहार व पोषण के बारे में भी अध्ययन करवाया जाएगा। इस तरह से एकेएस विश्वविद्यालय में फूड टेक्नोलाॅजी में बी.टेक, डिप्लोमा, एम.एस.सी एव ंबी.ए. कोर्स प्रारम्भ हो चुका है जिसमें छात्र प्रवेश ले सकते हंै।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना

Hits: 2073
0