एकेएसयू फैकल्टी की पुस्तक का बधाईयाॅ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1898
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय में कार्यरत डाॅ0 नेमिष त्रिपाठी सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष आध्यात्मिक अध्ययन विभाग की पुस्तक ‘‘आगम शास्त्र में अग्नि पुराण का योगदान’’ प्रकाशित की गयी है। है। इस पुस्तक में प्राचीन तंत्र विद्या के प्रति समाज में व्याप्त गलत धारणा को दूर करते हुए ‘‘सात्विक पूजन विधि’’ का वर्णन किया गया है। डाॅ0 त्रिपाठी के शोध का विषय भी यही था। इन्हंे पुस्तक लिखने की प्रेरणा तंत्र के बारे में फैले भ्रम को दूर करने की दिशा में साकारात्मक प्रयास करने के दौरान मिली। पुस्तक के प्रकाशन और विषयवस्तु को लेकर कुलाधिपति वी.पी. सोनी,कुलपति डाॅ, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुपलति आर.एस. त्रिपाठी,प्रतिकुपलति हर्षवर्धन एवं वि.वि. परिवार ने बधाई दी है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना