एकेएस वि.वि. के पांच छात्र सीएस फाउन्डेशन परीक्षा में चयनित राष्ट्रीय स्तर की काॅमर्स परीक्षा में लहराया परचम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1959
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस यूनिवर्सिटी में संचालित बी.काॅम आनर्स (सीएसपी) एवं बी.काॅम आनर्स (सीएपी) के पांच विद्यार्थियों ने ग्लोबल कालेज, जबलपुर में 6 जून को आयोजित सीएस फाउन्डेशन परीक्षा मे भाग लेकर सफलता अर्जित की। विश्वविद्यालय के फैकल्टीज विपुल शर्मा, भरत सोनी , रितिका बंसल, सच्चिदानंद, बालेश्वर कुमार ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। विद्यार्थियों का कहना है कि एकेएस द्वारा संचालित बी.काॅम आनर्स (सीएसपी) और बी.काॅम आनर्स (सीएपी) के सिलेबस में आईसीएसआई, आईसीएआई, आईसीएमआइ का पाठ्यक्रम शामिल है। विश्वविद्यालय का सिलेबस इंडस्ट्री ओरिएण्टेड है। पाठ्यक्रम इंडस्ट्री की जरूरत के अनुसार प्रोफेसनल योग्यता भी बढ़ाता है। चयनित विद्यार्थियों मंे प्रगति त्रिपाठी, आशिका रानी गर्ग, साक्षी श्रीवास्तव, विकास लालवानी, आकांक्षा श्रीवास्तव इत्यादि हैं। विद्यार्थियों की कठिन मेहनत और लगन सेे प्राप्त परिणामों के बाद वि. वि. प्रबंधन ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
एकेएस वि.वि. में शोकसभा का आयोजन
नगर पालिक निगम के प्रथम अध्यक्ष रहे स्वर्गीय शंकर प्रसाद ताम्रकार को एकेएस वि.वि. ने पुरनम आॅखेंा से श्रद्वाजली देते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को नमन किया । इस मौके पर समस्त एकेएस विवि. परिवार ने परमात्मा से स्वर्गारोहण कर चुकी आत्मा की शॅाति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की ओर शेाक की इस घडी में शोक संतप्त परिवार को गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की ।