एमपी आनलाइन में एकेएस वि.वि. का नाम बी.ई. लेटरल एन्ट्री में
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1925
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के छात्र म.प्र. स्थित किसी भी एआईसीटीई अप्रूव्ड कालेज/यूनिवर्सिटी में ले सकेंगे प्रवेश
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय से पोलीटेक्निक डिप्लोमा किए हुए छात्र बी.ई. लेटरल एन्ट्री (थर्ड सेमेस्टर/सेकेण्ड इयर) में प्रवेश ले सकेंगे। म.प्र. शासन के तकनीकी शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर एमपी आनलाइन में एकेएस वि.वि. का नाम बी.ई. लेटरल एन्ट्री के लिए जोड़ दिया है। इसी प्रकार एकेएस वि.वि. से बी.टेक करने वाले छात्र एम.ई./एम.टेक में, बीसीए के छात्र एमसीए में, बी.फार्मेसी के छात्र एम.फार्म. में, बीबीए/बी.काम एवं अन्य स्नातक छात्र एमबीए में प्रवेश ले सकेंगे। इससे छात्रों में उत्साह है और उनके मन में फैलाए गए भ्रम दूर हो गए हैं। इस बात की जानकारी वि.वि. प्रबंधन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना