Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150811-042459_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150811-042500_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150811-042502_1.jpgसतना। एकेएस विश्वविद्यालय में फैकल्टी अॅाफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालाॅजी विभाग द्वारा बी.टेक माइनिंग एवं डिप्लोमा माइनिंग के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इंडक्शन कार्यक्रम वरिस्टजनों द्वारा विद्यार्थियों को समयप्रबंधन की सीख देने के साथ आगे बढ़ा। नवप्रवेशित उत्साही छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए इंजी आर. के. श्रीवास्तव ने अतिथि परिचय एवं वि. वि. में संचालित विभिन्न कोर्सेज की जानकारी दी। इंडक्शन कार्यक्रम में छात्र छात्राएं उत्साह से चहकते दिखे।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, डाॅ. आर. एस. पाठक, डाॅ. शेखर मिश्रा , प्रो. जी.सी. मिश्रा, मंचासीन अतिथियों ने संबोधित किया।इंजीनियरिंग के फैकल्टी डाॅ. डी. एस. माथुर, डाॅ. पंकज श्रीवास्तव, डाॅ. बी.के. मिश्रा, डाॅ. नीलेश राॅय, डाॅ. दिनेश मिश्रा, मनीष अग्रवाल , सुधा अग्रवाल, शुषमा सिंह, गौरी रिक्षारिया , वंदना सोनी, के साथ 2015-2016 सत्र के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में इंजीनियरिंग डीन डाॅ जी. के. प्रधान ने माइनिंग से संबधित विषयगत जानकारी दी तत्पश्चात नवप्रवेशित विद्यार्थियों को शिक्षा सत्र के लिये शुभकामनायें दी गईं।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1910
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150811-042001_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150811-042003_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150811-042004_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग के छात्रों ने रामटेकरी सतना स्थित ट्रकर्स के जीवन कल्याण में समर्पित संस्था गोपाल किरण शिक्षा एवं संस्कृति समिति का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान संस्था के संचालक प्रकाश सिंह निमिराज ने विद्यार्थियों को संस्था के उद्देश्य, कार्यप्रणाली एवं भविष्य की योजनाओ के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि वर्तमान में संस्था मुख्य रूप से ट्रक चालक व क्लीनर के जीवन स्वास्थ्य, उनकी सामाजिक आर्थिक उन्नति के लिए प्रयासरत् है। इस कार्य में डाॅ. अभिनव चैरसिया ट्रेकर्स के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु अपनी सेवाएं दे रहे है। जिसमें सामान्य से लेकर एड्स जैसी बीमारियों के प्रति जागरूकता एवं सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। संस्था के माध्यम से सामाजिक जीवन व आर्थिक उन्नति बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है। सतना मोटर्स टांसपोर्ट एशोसिएशन के अध्यक्ष किशोर शर्मा ,एडवोकेट विकास सिंह एवं अन्य वरिष्ठ जनो की उपस्थिति में छात्र - छात्राओं के बीच एड्स विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता कराई गई विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए स्लोगन की सभी ने सराहना की । संस्था के संचालक निमिराज सिंह ने भविष्य में एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग के साथ मिलकर कार्यक्रम करने की योजना बनाई इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव सोनी व भावना मिश्रा ने किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1869
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150808-083840_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150808-083841_1.jpgकृषि जलवायु क्षेत्रीय पायलट् परियोजना रामपुर बाघेलान में चल रही है । योजना के वर्ष 2015-16 अंतर्गत खरवाही ग्राम रामपुर बाधेलान में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के छात्रों सुभाष कुशवाहा, शारदा पाण्डे, संजय कुशवाहा, गगनदीप सिंह, वेदान्त सिंह तोमर, कुबेर पटेल, ने हिस्सा लिया इस मौके को खास रामपुर बधेलान के कृषि अधिकारियों आर. एस. दाहिया ( एसएडीओ) एस. के श्रीवास्तव( आरएईओ), अनंत सिंह जाटव ( आरएचईओ ), रविराज सिंह ( आरएईओ), एस. एन. चैहान ( रेशम कीट अधिकारी ) एवं अजय बागरी ( जैविक खाद ) ने बनाया उन्होने रावे के प्रशिक्षणार्थियों को जलवायु से संबधित कृषि, फसल उत्पादन प्रणाली में बदलाव लाने के सुझाव,उद्यान विज्ञान,रेशम कीट पालन और जैविक खेती के बारे मे शासन की चल रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया। मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों ने बताया कि रावे उन जमीनी पहलुओं से अवगत करा रहा है जिससे भारत कृषि प्रधान देश माना जाता है।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1939
0

b2ap3_thumbnail_unnamed.pngएकेएस विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी. के. प्रधान ने एनआईटी, राउरकेला के डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग द्वारा 25 एवं 26 जुलाई को ”स्लोप स्टैबिलिटी” विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लिया । डाॅ. प्रधान ने खनन एवं सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्र में ”स्लोप की सुरक्षा” पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। जिसका सारांश था किसी भी खदान में जमीन न धसे यह तकनीकी सुरक्षा की दृष्टि से अहम है। उनके व्याख्यान को काफी सराहना मिली।
यह सम्मेलन भारत सरकार के कोयला, खान, डीजीएमएस, सीएसआईआर, एनटीपीसी, एसईसीएल, एमईसीएल, डब्ल्यूसीएल, आईआईटी, संस्थानों के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्वत्जनों द्वारा ”स्लोप स्टैबिलिटी” के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत लेख प्रस्तुत किए गए। साथ ही खान संस्था एवं सरकारी विभागों द्वारा मैन्यूफैक्चंिरंग इंन्स्ट्रूमेंटस् का प्रर्दशन भी किया गया।
गौरतलब है कि एकेएस विश्वविद्यालय मे स्लोप सुरक्षा पर इंजीनियरिंग एवं एग्रीकल्चर विभाग के सहयोग से एनएमडीसी पन्ना एवं उत्कल एल्यूमिना उड़ीसा जैसे खनन संस्थानों में शेाध जारी है। डाॅ. प्रधान ने बताया कि यह सेमिनार काफी महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा कराने में सफल रहा। जिसके उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हुए है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1937
0

एकेएस विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट आॅफ फर्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नाॅलाजी, विभाग द्वारा ‘‘इनोवेशन इन अल्टरनेटिव टू एनीमल एक्सपेरिमेंन्टेशन फ्राम ड्रग डिस्कवरी टू ड्रग डिलेवरी ’’ विषय पर दो दिवसीय फस्र्ट एन्यूअल सेंट्रल जोन कान्फें्रस का आयोजन 21 एवं 22 अगस्त 2015 को तय किया गया है। इस बारे मे जानकारी देते हुए फार्मेसी विभागाध्यक्ष सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि कान्फ्रेन्स में राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त वक्ता शिरकत् करेगें साथ ही यह कान्फ्रेन्स फार्मेसी एवं लाइफ साइंस के विद्यार्थियों के लिए अति महत्वपूर्ण होगी। इच्छुक छात्र एवं छात्राएं एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग से रजिस्ट्रेशन 10 अगस्त तक करवा सकतें है ज्यादा जानकारी के लिए एकेएस यूनिवर्सिटी की बेबसाइट एकेएस यूनिवर्सिटी डाॅट एसी डाॅट इन पर जानकारी ली जा सकती है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1929
0

एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के सातवे सेमेस्टर में चल रहे रावे प्रोग्राम के अंतर्गत जिला सतना ग्राम नारायणपुर में कृषकों को कृषि कार्य में नीम के वृक्ष के महत्व एवं नीम की पत्तियों व फलों से कीटों का नियंत्रण करनें व नीम की पत्तियों व फलों से जैविक खाद बनाने की विधि की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान कृषक राजेश्वरी, पीडी गर्ग, लल्लू पयासी, एवं डाॅ. डूमर सिंह ने सक्रिय योगदान दिया।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1963
0

b2ap3_thumbnail_14k30.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150805-053505_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150805-053505_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के छात्रों द्वारा सातवें सेमेस्टर में चल रहे रावे प्रोग्राम के अंतर्गत ग्राम सितपुरा मंे गाजर घास उन्मूलन की खास विधि बताई गई। इसमें उन्होने किसी रसायन का प्रयोग न करते हुए हाथों से उखाड़ा ही नहीं अपितु गाजर घास को नियंत्रित करने वाले कीट मैक्सिकन बीटल भी छोड़े और उसे एक गठ्ठे में इकट्ठा कर वहीं के किसानों को जैविक खाद बनाने की विधि भी समझाई। कृषक दिवाकर सिंह, धीरेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी, भूपेन्द्र पाण्डेय आदि कृषकों ने विधि समझी व सक्रिय योगदान भी दिया। इसमें छात्र भूपेन्द्र सिंह, अमरेश सिंह, अजय सिंह, सुमित, संजय, आशीष, अरुण, संदीप रजक शामिल रहे।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1998
0

b2ap3_thumbnail_14k29.1_20150804-074003_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150804-074005_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् छात्र-छात्राओं द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। विभागाध्यक्ष डाॅ. आर.एस. मिश्रा ने छात्रों को सम्बोधित हुए गुरू शिष्य परम्परा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बी.एड. विभाग के फैकल्टीज डाॅ. बी.डी. पटेल, अनिरूद्ध गुप्ता, शिखा त्रिपाठी, नीता सिंह एवं समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित रहंे।

Hits: 1992
0


b2ap3_thumbnail_14k29.1_20150804-073118_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150804-073120_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के विद्यार्थियों ने पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के अन्तिम व्याख्यान ‘‘पृथ्वी को रहने योग्य गृह बनाना’’ से प्रेरित होकर वर्तमान में सतना शहर में तेजी से फैलने वाले गाजर घास (पार्थेरियम) की रोकथाम के लिए एक विशेष कीट जिसका नाम मैक्सिकन बीटल जो कि गाजर घास के बीज तथा पत्तियों को खाता है एवं पर्यावरण परिस्थितिकीय के साथ सन्तुलन बनाते हुए इस खरपतवार का समूल नाश करता है। छात्रों ने इस कीट का प्रसार करने का संकल्प लिया है। जिससे कि पर्यावरण को बिना क्षति पहंुचाये इस विषैले खरपतवार का अन्त किया जा सकें। गौरतलब है कि गाजर घास बहुत तेजी से फैलने वाली खरपतवार है इससे भूमि के उर्वरता के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है। इस दिशा में छात्रों का मार्गदर्शन कीट विज्ञान विशेषज्ञ डाॅ. डूमर सिंह, रमा शर्मा, इंजी. अजीत सराठे कर रहे है।

Hits: 2048
0

b2ap3_thumbnail_14k29.2_20150804-071852_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150804-071853_1.jpgशनिवार को एकेएस विश्वविद्यालय के प्रांगण में हजारों विद्यार्थियों की उपस्थिति में निन्दा सभा का आयोजन किया गया । सतना जिले को उद्येेलित करने वाले दुष्कर्म के विरोध में मुखर होकर विश्वविद्यालय परिवार ने जैन समाज की नाबालिग बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना की कड़े शब्दों में निन्दा की विश्वविद्यालय के प्रांगण में विश्वविद्यालय के समस्त पदाधिकारियों, फैकल्टीज एवं हजारों विद्यार्थियों ने इस सभा में भाग लिया। समाज को शर्मसार करने वाली इस घटना की कड़े शब्दों में भत्र्सना करते हुए पीड़ित किशोरी को न्याय दिलाने की आवाज मुखर की गई। सभी ने हाथ उठाकर न्याय दिलाने का समर्थन नाबालिग को दिया समूचे घटनाक्रम में जिस तरह से नाबालिग को ब्लैकमेल किया किया गया और धोखाधड़ी की गई वह निश्चित ही समाज के माथे पर कलंक की तरह है। सतना शहर की बेटी को इन्साफ दिलाने हेतु निन्दा प्रस्ताव भी पास किया गया और इस तरह के घृणित कार्य की भत्र्सना की गई एक स्वर में सभी ने दोषियों को शीघ्र दंडित करने का प्रशासन से अनुरोध किया ।

Hits: 1971
0