एकेएस के छात्रों ने जानी जलवायु पायलट परियोजना
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1975
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
कृषि जलवायु क्षेत्रीय पायलट् परियोजना रामपुर बाघेलान में चल रही है । योजना के वर्ष 2015-16 अंतर्गत खरवाही ग्राम रामपुर बाधेलान में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के छात्रों सुभाष कुशवाहा, शारदा पाण्डे, संजय कुशवाहा, गगनदीप सिंह, वेदान्त सिंह तोमर, कुबेर पटेल, ने हिस्सा लिया इस मौके को खास रामपुर बधेलान के कृषि अधिकारियों आर. एस. दाहिया ( एसएडीओ) एस. के श्रीवास्तव( आरएईओ), अनंत सिंह जाटव ( आरएचईओ ), रविराज सिंह ( आरएईओ), एस. एन. चैहान ( रेशम कीट अधिकारी ) एवं अजय बागरी ( जैविक खाद ) ने बनाया उन्होने रावे के प्रशिक्षणार्थियों को जलवायु से संबधित कृषि, फसल उत्पादन प्रणाली में बदलाव लाने के सुझाव,उद्यान विज्ञान,रेशम कीट पालन और जैविक खेती के बारे मे शासन की चल रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया। मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों ने बताया कि रावे उन जमीनी पहलुओं से अवगत करा रहा है जिससे भारत कृषि प्रधान देश माना जाता है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना