‘‘पृथ्वी को रहने योग्य गृह बनाना’’-एकेएस के एग्रीकल्चर संकाय में शोध
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2280
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के विद्यार्थियों ने पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के अन्तिम व्याख्यान ‘‘पृथ्वी को रहने योग्य गृह बनाना’’ से प्रेरित होकर वर्तमान में सतना शहर में तेजी से फैलने वाले गाजर घास (पार्थेरियम) की रोकथाम के लिए एक विशेष कीट जिसका नाम मैक्सिकन बीटल जो कि गाजर घास के बीज तथा पत्तियों को खाता है एवं पर्यावरण परिस्थितिकीय के साथ सन्तुलन बनाते हुए इस खरपतवार का समूल नाश करता है। छात्रों ने इस कीट का प्रसार करने का संकल्प लिया है। जिससे कि पर्यावरण को बिना क्षति पहंुचाये इस विषैले खरपतवार का अन्त किया जा सकें। गौरतलब है कि गाजर घास बहुत तेजी से फैलने वाली खरपतवार है इससे भूमि के उर्वरता के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है। इस दिशा में छात्रों का मार्गदर्शन कीट विज्ञान विशेषज्ञ डाॅ. डूमर सिंह, रमा शर्मा, इंजी. अजीत सराठे कर रहे है।