एकेएस वि. वि. के डाॅ. प्रधान राष्ट्रीय सेमिनार मे
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1938
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी. के. प्रधान ने एनआईटी, राउरकेला के डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग द्वारा 25 एवं 26 जुलाई को ”स्लोप स्टैबिलिटी” विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लिया । डाॅ. प्रधान ने खनन एवं सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्र में ”स्लोप की सुरक्षा” पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। जिसका सारांश था किसी भी खदान में जमीन न धसे यह तकनीकी सुरक्षा की दृष्टि से अहम है। उनके व्याख्यान को काफी सराहना मिली।
यह सम्मेलन भारत सरकार के कोयला, खान, डीजीएमएस, सीएसआईआर, एनटीपीसी, एसईसीएल, एमईसीएल, डब्ल्यूसीएल, आईआईटी, संस्थानों के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्वत्जनों द्वारा ”स्लोप स्टैबिलिटी” के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत लेख प्रस्तुत किए गए। साथ ही खान संस्था एवं सरकारी विभागों द्वारा मैन्यूफैक्चंिरंग इंन्स्ट्रूमेंटस् का प्रर्दशन भी किया गया।
गौरतलब है कि एकेएस विश्वविद्यालय मे स्लोप सुरक्षा पर इंजीनियरिंग एवं एग्रीकल्चर विभाग के सहयोग से एनएमडीसी पन्ना एवं उत्कल एल्यूमिना उड़ीसा जैसे खनन संस्थानों में शेाध जारी है। डाॅ. प्रधान ने बताया कि यह सेमिनार काफी महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा कराने में सफल रहा। जिसके उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हुए है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना