एकेएस वि.वि. के बी.टेक.फूड टेक के छात्रों की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1370
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
इंडियन इंन्स्टीट्यूट आॅव फूड प्रोसेसिंग एण्ड टेक्नाॅलाॅजी,तंजावर,तमिलनाडु के साथ अन्य संस्थानों में एक माह की इंडस्ट्रियल टेªनिंग
सतना-एकेएस वि.वि. के बी.टेक,फूड टेक्नाॅलाॅजी विभाग के डिग्री एवं डिप्लोमा के विद्यार्थी देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में एक माह की इंडस्ट्रियल टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं। इंडियन इंन्स्टीट्यूट आॅव फूड प्रोसेसिंग एण्ड टेक्नाॅलाॅजी,तंजावर,तमिलनाडु,खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय,भारत सरकार में फोर्थ सेमेस्टर के 36 छात्र फूड क्वालिटी टेस्टिंग की टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं इसके साथ सिक्स सेमेस्टर के छात्र हार्टिकल्चर प्रोडयूस मार्केटिंग एण्ड मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमि.शिमला(एचपीएमसी) में सात छात्र, जबलपुर सहकारी दुग्ध संघ,साॅची,जबलपुर में मिल्क प्रोडक्सन,कलेक्सन एवं पैकेजिंग, सिक्स सेमेस्टर के सात छात्र, फ्रूट ज्यूस एक्सट्रैक्सन एवं पैकेजिंग की इंडस्ट्रियल टेªनिंग, डीपी चाॅकलेट,सोलन मे दो छात्र कन्फेक्सनरी की टेªनिंग, पैम्पर ओवनफ्रेेस प्रायवेट लिमि. कोलकाता मे दो छात्र,उदयपुर वेवरेज लिमि.जबलपुर मे 4 छात्र,पेप्सिेको इंडिया के प्लांट,वरुण वेवरेज लिमि.,पानीपात में 2 छात्र,स्नेक्स एवं बेवरेज की टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं। टेªनिंग पाॅच जून से चार जुलाई तक तय की गई है ।छात्रों को टेªनिंग के सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाऐंगें।उक्त प्रशिक्षण के बाद समस्त छात्रों की तकनीकी निपुणता सुनिश्चित होगी और विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार के अवसर भी मिलेगें।