रावे’ प्रोग्राम के तहत एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1354
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के बी.एस.सी. (एग्रीकल्चर, आॅनर्स सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों का 17 से 19 जून, तक तीन दिवसीय आरिएन्टेशन ( उन्मुखीकरण कार्यक्रम ) आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत बी.एस.सी. (एग्रीकल्चर, आॅनर्स सातवें सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राओं को रावे की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया। गौरतलब है कि रावे कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को सतना जिले एवं सभी आसपास के गाँवों में किसानों के साथ मिलकर कृषि की विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी जाती है। विद्यार्थी गाँवों में किसानों के साथ रहकर उनकी कृषि तकनीक एवं उनकी समस्याओं के बारे में अध्ययन करेगें। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. र्के विद्यार्थियों ने पूर्व मे कई बडे और महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करके इसमें सांसद,विधायकों,कृषि क्षेत्र के वैज्ञानिको,कृषकों को आमंत्रित किया एवं वि.वि. की ख्याति एवं ज्ञान को दूरदराज के अंचलों तक ले जाने में सफलता दर्ज की शामिल हुए सभी अतिथियों ने रावे कार्यक्रमों की प्रासंगिकता एवं समस्या उन्मूलक विषयों और सामाजिक सोदेश्यता की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की और 2017 के आगामी कार्यक्रमों के बारे में शुभकामनाएॅ देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आसपास के कृषकों एवं एकेएस वि.वि. के छात्रों के बीच सेतु का काम करते हुए नई तकनीकों को गाॅवों तक ले जाने मे सफल रहा है जिससे किसान लाभान्वित भी हुए और नई उन्नत मशीनों के साथ कृषि के नवीन आयामों से भी परिचित हुए। छात्रों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के चेयरमैन इंजी. अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, अधिष्ठाता कृषि डाॅ. आर.एस. पाठक, डायरेक्टर रिसर्च एवं विस्तार डाॅ. एस.एस. तोमर, विभागाध्यक्ष कृषि डाॅ. नीरज वर्मा, रावे कोर्डिनेटर सात्विक बिसारिया ने छात्रों को रावे के बारे में बताया। एग्रीकल्चर संकाय के विषय विशेषज्ञ डाॅ. डूमर सिंह, अभिषेक सिंह, डी.पी. चतुर्वेदी, वीरेन्द्र विश्वकर्मा, अदित्य कुमार ने अपने अपने विषय से सम्बन्धित जानकारी दी तथा किसानों को उन्नत कृषि के बारे में जानकारी दी गयी।