एकेएस वि.वि. के माइनिंग विद्यार्थियों की हट्टी गोल्ड माइन्स विजिट
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1572
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग थर्ड सेमेस्टर बी.टेक के 31 विद्यार्थियों ने वि.वि. की लर्न व्हायल यू डू की प्रणालीके तहत प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त किया। फैकल्टीज अवधेश पाण्डेय और आलोक वर्णवाल के मार्गदर्शन में 19 से 25 अगस्त तक हट्टी गोल्ड माइन्स की कार्यप्रणाली की जानकारी विस्तार से प्राप्त की। विजिट के दौरान विद्यार्थियों ने हट्टी गोल्ड माइन्स के सम्पूर्ण एक्सट्रैक्सन, ट्रांसपोर्टेसन और प्रोसेसिंग की सम्पूर्ण जानकारियां फैकल्टीज के मार्गदर्शन में प्राप्त कीं। गोल्ड रिकवरी और डिस्पोजल के साथ साथ अंडरग्राउण्ड वर्किंग बाइ ड्रिलिंग एण्ड ब्लास्टिंग और फाइन पावडर के साथ पानी के मिश्रण और ब्लैकेट के इस्तेमाल पर भी जानकारी ली। बुलियन की प्राप्ति पर भी चर्चा हुई। 6 सेप्रेट रीव्स जिनमें आॅक्ले रीव्स मिडिल रीव्स विलेज रीव्स, स्ट्राइक रीव्स फुटबाल जो वर्तमान में हट्टी गोल्ड माइन्स में चल रहा है पर भी चर्चा हुई। वि.वि. के छात्रों ने विजिट के दौरान यहां कार्य कर रहे इंजीनियर्स से भी विस्तार से ज्ञान प्राप्त किया।