एकेएस वि.वि. के माइनिंग के विद्यार्थियों की मलाजखंड काॅपर माइन्स की विजिट
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1530
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. के बी.टेक माइनिंग,पाॅचवे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने मलाजखंड काॅपर माइन्स की विजिट की। एक दिवसीय विजिट के दौरान वि.वि. के फैकल्टीज शांतनु कुमार दासगुप्ता, दिनेश शंकर माथुर और आलोक वर्णवाल के मार्गदर्शन में वि.वि. के बी.टेक माइनिंग के 60 विद्यार्थियों ने ष्हाॅ की विविधता और कार्य विस्तार से समझे। मलाजखंड, बालाघाट में स्थित काॅपर माइन्स की विस्तार से जानकारी इंजी. और वर्कर्स ने दी। गौरतलब है कि यह माइन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1980 में प्रारम्भ की थी। यहां पर ओपेन पिट माइन के साथ साथ कांसन्ट्रेटर प्लांट भी उपलब्ध है। यह भारतवर्ष की सबसे बड़ी बेस मेटल माइन मानी जाती है जो तांबे की मुख्य श्रोत मानी जाती है। विजिट के दौरान विद्यार्थियों ने विधिवत जानकारियां प्राप्त कीं। वि.वि. के इंजी. डीन डाॅ. प्रधान ने सभी विद्यार्थियों को माइनिंग में प्रदान की जा रही विजिट्स को तन्मयता से देखने की सलाह दी है।