एकेएस वि.वि. में एकदिवसीय Live workshop-स्वच्छता action plan और जलशक्ति पर workshop
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1077
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. में एकदिवसीय Live workshop-स्वच्छता action plan और जलशक्ति पर workshop
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में 100 प्रतिभागियों के साथ महात्मा गाॅधी National council of Rural Education के तत्वावधान में एकदिवसीय workshop का आयोजन किया गया। स्वच्छता action plan और जलशक्ति पर workshop के दैारान मुख्य अतिथि वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने एकेएस वि.वि. में जल संरक्षण काय्र में की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया साथ ही वर्तमान परिदृष्य में कोरोना जेसी महामारी से निबटने हेतु वि.वि. द्वारा किए जा रहे प्रयासों यथा sanitization और social distancing पर चर्चा की जबकि अध्यक्षता वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने करते हुए विषय को समय सम्मत बताया। विशिष्ट अतिथि वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय के डाॅ.एस.एस.तोमर ,डीन कृषि एवं तकनीकी संकाय रहे चर्चा में प्रो.अमरजीत सिंह, ग्रामीण एवं व्यवसाय प्रबंधन संकाय, महात्मा गाॅधी ग्रामोदय,चित्रकूट ने An innovative approach of higher education to achieve स्वच्छ भारत goal पर विस्तार से चर्चा की। डाॅ.आर.सी.त्रिपाठी, डिप्टी डायरेक्टर फाॅरेस्ट्री,ने पौधों की विभिन्न प्रजातियों का जिक्र करते हुए बताया कि पौधों का water conservation में महत्वपूर्ण स्थान है।डाॅ. वेद प्रकाश सिंह वैज्ञानिक केवीके, मझगवाॅ ने पारंपरिक रुप से ग्रामीण अंचलों में अपनाई जा रही वाटर संरक्षण की तकनीक पर बात की। live workshop के दौरान स्वच्छता action plan ,sanitization एवं hygiene, greenry, water and energy conservation के साथ प्रतिभागियों को 30 मिनट के assignment भी दिए गए। कार्यक्रम की स्टेट coordinator ख्याति धुर्वेे और एकेएस वि.वि. में कार्यक्रम के coordinator डाॅ.अभिषेक सिंह रहे।