एकेएस वि.वि. में निर्मित हुआ Ultraviolet Sanitizer Box
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1127
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. में निर्मित हुआ Ultraviolet Sanitizer Box
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के electrical संकाय की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला और इंजी.के.के.शुक्ला ने मिलकर DRDO और ISRO की guideline के अनुसार पूर्ण सुरक्षित Ultraviolet Sanitizer Box वि.वि. में ही तैयार किया है। Box के आकार में तैयार किया गया Ultraviolet Sanitizer पूर्णतःसुरक्षित है। इसे पूर्व में अमेरिका की National Library of Medicine के जर्नल में भी उल्लेखित किया गया है। उल्लेखनीय है कि UV lights में हवा के कीटाणुओं को मारने की क्षमता रखने वाला माना जाता है।इस Ultraviolet Sanitizer Box द्वारा mobile phone, रुपये, सभी files, डाक पत्र, courier को sanitize किया जा सकता हैै। अनंत कुमार सोनी, प्रो.चांसलर एकेएस वि.वि. और इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने ऐसे box बनाने के साथ जागरुकता लाने के साथ इसी तरह और प्रयोग करने की बात कही और faculties के प्रयासों की सराहना की है।