एकेएस वि.वि. की Food Technology की छात्रा का सुयश
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1148
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. की Food Technology की छात्रा का सुयश
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की Food Technology की होनहार छात्रा लायबा रहमान ने एकेएस वि.वि. और अपने परिजनों का नाम रोशन किया है।Confederation of Indian Institutions द्वारा पूरे भारतवर्ष के लिए चयनित 100 विद्यार्थियों में लायबा का नाम आने से Food Technology विभाग में हर्ष का माहौल है वि.वि. के Food Technology डीन डाॅ.आर.एस.पाठक ने बताया कि लायबा रहमान को Merit की Eligibility के आधार पर चयनित किया गया है इसके लिए उन्हें 25,000 हजार रुपये की CII सुरक्षित खाद्य अभियान Scholoarship प्रदान की गई है। इसके पूर्व वि.वि. के दो छात्रों को भी Confederation of Indian Institutions की यह Scholoarship प्रदान की जा चुकी है। Merit cum Scholarship के लिए चयनित होने पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, विभागाध्यक्ष इंजी.राजेश कुमार मिश्रा, फैकल्टी बीरेन्द्र कुमार पाण्डेय और समस्त संकाय के Dean, Directors और Faculties ने छात्रा की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।