एकेएस वि.वि. के Department of Environmental Science में International Webinar का दूसरा दिन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1129
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Department of Environmental Science में International Webinar का दूसरा दिन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Environmental Science में International Webinar के दूसरे दिन भी विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। आयाेिजत किए गए webinar का विषय Covid-19 Challenges and Opportunities for sustainable development रहा। जिसमें National Academy of Science India ,भोपाल चैप्टर, The society of Life Science ,सतना और The Academy of Environmental Biology India का प्रमुख association रहा। इसमें देश-विदेश के 4000 हजार से ज्यादा लेाग जुडे। वक्ताओं ने online कार्यक्रम से जुडकर अपनी राॅय से अवगत कराया। Google meet के प्लेटफार्म पर आयोजित यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक चला। कार्यक्रम के organizing secretary, डाॅ.महेन्द्र कुमार तिवारी, विभागाध्यक्ष Department of Environmental Science रहे. उन्होने बताया कि BBAU, लखनउ, RDVU, जबलपुर, Neeri, नागपुर, MPCST भेापाल, के साथ Philippines, Indonesia, और अन्य देशों के वक्ता और प्रतिभागी शामिल हुए। उन्होंने Covid-19 पर विस्तृत संदर्भ प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में वि.वि. के प्रोचांसलर ने Vote of Thanks किया।