एकेएस वि.वि. में आनंद की अवधारणा एवं अल्प विराम,स्वयं से मुलाकात द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1116
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. में आनंद की अवधारणा एवं अल्प विराम,स्वयं से मुलाकात द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Webinar 2020 Series के तहत Google meet platform पर अखिलेश अर्गल, CEO और डाॅ.समीर नाइम, Master Trainer के मार्गदर्शन में A Life of Happiness and Fulfillment (आनंद की अवधारणा एवं अल्प विराम, स्वयं से मुलाकात) विषय के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मूल उद्येश्य निरुपित करते हुए CEO और Trainer ने बताया कि खुशहाली और परिपूर्ण जीवन के लिए म.प्र. राज्य आनंदम संस्थान आंतरिक ओर बाह्य कुशलता पर ध्यान देता है। जिसकी स्थापना 2016 में की गई थी। उनका कहना था कि भौतिक प्रगति और सुविधाओं से अनिवार्य रुप से प्रसन्न रहना संभव नहीं है ऐसे में आनंद और सकुशलता के पैमानों की पहचान करके उन्हे परिभाषित करना और उन्हें जीवन में शामिल करना प्रमुख है। इस कार्यक्रम में Spiritual Studies के अध्यापकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान हजारों लोगों ने online जुडकर कार्यक्रम का लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम की वि.वि. के प्रोचांसलर और प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने सराहना की है।