एकेएस वि.वि. के Faculty of Management में National Webinar
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1146
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Faculty of Management में National Webinar
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Faculty of Management में National Webinar का आयोजन किया गया जिसमें Safeducate of safexpress ने सहयोग प्रदान किया। इस webinar के दौरान Vendor Management, logistics Management, Supply chain management की समस्त बारीकियों पर वक्ताओं ने व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. की तरफ से डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने Supply chain management की समस्त प्रक्रिया ओर गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। डाॅ.प्रदीप चैरसिया ने Logistics के overview पर चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान तकरीबन 250 प्रतिभागी भी जुडे ओर विषय पर जानकारी हासिल की। उल्लेखनीय है कि Safeducate of safexpress भारतवर्ष की बडी Logistics and supply chain संस्था है। अनंत कुमार सोनी, प्रो.चांसलर एकेएस वि.वि. और कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस त्रिपाठी ने विषय और प्रस्तुतिकरण की सराहना की है।