AKS University, Satna M.P.
”रोबोकप-2014“ में करेगें इजी.स्किल्स का डेमोन्स्ट्रेशन्स
एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में 5 अप्रैल 2014 को माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ”अंतर्राष्ट्रीय खनन जागरुकता दिवस“ के अवसर पर सम्भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रस्तुत आयोजन में उपस्थित सभी प्राध्यापकों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर माइनिंग इंजीनियरिंग संकाय के विद्यार्थियों ने सम्भाषण प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें विद्यार्थियों ने माइन्स सेफ्टी, अंडरग्राउण्ड माइन्स, ओपेन कास्ट माइन्स, माइन्स एक्ट के विषय में अपने ज्ञान का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। इस अवसर पर माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग के डीन डाॅ जी.के. प्रधान, डाॅ. आर.के. शर्मा, इं. आर.के. श्रीवास्तव, जी.सी. मिश्रा, डी.एस. माथुर, मनीष अग्रवाल, कल्पना मिश्रा इत्यादि शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ राज शर्मा ने किया ।
स्टूडेन्ट्स ने कहा - करेंगे शत-प्रतिशत मतदान
एकेएस विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘‘आओ करें मतदान की चोट और मिटाएं लोकतंत्र की खोट’’ विषय को लेकर सभागार में मतदाता जागरुकता अभियान का आयोजन सैकड़ों विद्यार्थियों की उपस्थिति में किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देर्शानुसार इस कार्यक्रम में उपस्थित एकेएस यूनिवर्सिटी की फैकल्टीज और विद्यार्थियों को मंच के माध्यम से लोकतंत्र के महापर्व चुनाव पर अभिरूचिपूर्ण जानकारियों से युक्त व्याख्यान उपस्थित अतिथियों ने दिये।
इन्होंने किया सम्बोधित
कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत के बाद महिला बाल विकास अधिकारी सतना सौरभ सिंह ने स्वीप प्लान 2014 के बारे में विस्तार से समझाया। इन्टरेक्शन के दौरान विद्यार्थियों ने रुचिपूर्वक वक्ताओं को सुना, अपर कलेक्टर एवं सीईओ अभिजीत अग्रवाल ने बताया कि मतदान का क्या महत्व है और ‘‘नोटा’’ के बारे में भी विद्यार्थियों को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि ‘‘फियर, फेवर, मनी और मसल्स ’’ को दरकिनार कर निष्पक्ष मतदान करें। अभियान की अगली कड़ी में कुलपति डाॅ. अशोक कुमार ने विद्यार्थियों को मतदान करने के लिये जागरुक किया। इस दौरान एकेएस के जागरुक विद्यार्थियों ने अभिजीत अग्रवाल से मतदान से संबंधित सवाल जवाब भी किये। कार्यक्रम में सहायक संचालक शिक्षा सतना अंजनी त्रिपाठी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में वोट आॅफ थैंक्स चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने दिया। जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने किया इस दौरान एकेएस के सभागार में सभी संकायों के विद्यार्थी काफी संख्या में उपस्थित रहे।
एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सभागार में एक सारगर्भित कार्यक्रम रखकर सातवें ‘‘वल्र्ड आटिज्म डे‘‘ के अवसर पर 2 अप्रैल को संगोष्ठी रखी गई । संगोष्ठी के दौरान सभी विभागों के फैकल्टीज ने वल्र्ड आटिज्म दिवस पर प्रकाश डाला व स्वलीनता क्या होती है पर विचार प्रस्तुत किए। अॅाटिज्म वास्तव में ऐसी अवस्था होती है जिसमें मस्तिष्क सामान्य से कम सक्रिय होता है और ऐसे लोगों को विशेष देखभाल की जरुरत भी होती है पूरे विश्व में आटिज्म के मरीजों और उनकी देखभाल के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी संगोष्टी के दौरान चर्चा हुई ।
एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के एम.एस.डब्ल्यू. विभाग के विद्यार्थियों द्वारा ग्राम खूंथी स्थित प्राथमिक माध्यमिक शास. शाला का सर्वे किया गया। सर्वे के प्रथम चरण में विद्यालय के प्रधानाध्यापक से सभी छात्रों ने विद्यालय की सम्पूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं एवं सम्पूर्ण छात्र संख्या की ब्यौरेवार जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों को शैक्षणिक प्रशिक्षण दिया, तत्पश्चात छात्रों ने मध्यान्ह भोजन एवं उसकी गुणवत्ता को जाना ।इस दौरान छात्रों ने ग्राम का भ्रमण भी किया तथा वहां की सामाजिक, आर्थिक स्थिति का भी अवलोकन किया इस दौरान छात्र/छात्राओं को गांव की समस्याएं गरीबी, अशिक्षा देखने को मिलीं। सर्वे कार्य में छात्र/छात्राओं का निर्देशन प्रो. राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा ने किया।