21-04-2014 एकेएसयू में ‘‘इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट एंड पेटेन्टिंग पर कार्यक्रम का शुभारंभ पाँच दिवसीय है कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1983
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के वीडियों कान्फ्रेसिंग हाॅल में ‘‘इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट एंड पेटेन्टिंग’’ पर पांच दिवसीय टेªनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के चेयरमैन, अनंत कुमार सोनी एवं मुख्य अतिथि प्रतिकुलपति प्रो. भूषण दीवान रहे जिन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमामय बनाया। वीडियों कान्फ्रेसिंग कार्यक्रम के दौरान नाइटर चंडीगढ़ से डाॅ. पूनिया (डायरेक्टर, नाइटर चंडीगढ़), डाॅ. एस.के. धमेजा, इंजी. अमरदेव सिंह तथा डाॅ. राहुल तनेजा (वैज्ञानिक) ने नोडल सेंटर एकेएस विश्वविद्यालय को संबोधित किया एवम् भविष्य में भी परस्पर सहयोग की कामना की। कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन के बाद कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक इंजी. अमर देव सिंह ने ‘‘इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट’’ के बारे में भूमिका प्रस्तुत की।
दो सत्रों में हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम के प्रथम सत्र औपचारिक रहा तत्पश्चात् द्वितीय सत्र में डाॅ. राहुल तनेजा (वैज्ञानिक), पेटेन्ट इन्फाॅरमेशन संेटर डिपार्टमेंट आॅफ साइंस एंड टेक्नालाॅजी, हरियाणा ने ‘‘उद्यमियों के संदर्भ में इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट’’ पर विस्तृत विवेचना प्रस्तुत की तथा कार्यक्रम में विंध्य क्षेत्र के तकनीकी संस्थानों के शिक्षकों एवं एकेएस विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर डीन डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, डाॅ. शेखर मिश्रा (कन्ट्रोलर आॅफ एक्जामिनेशन), डाॅ. कमलेश चैरे, डाॅ. कौशिक मुखर्जी, अंकुर अग्रवाल, आई.टी. हेड सोनू कुमार सोनी, एडमिनिस्टेªटिव आफीसर बृजेन्द्र सोनी, शिरीष शुक्ला को स्थानीय संयोजक कुमार आशीष ने शुभारंभ के सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
कल होंगे ये कार्यक्रम
कार्यक्रम के बारें में जानकारी देते हुए संयोजक कुमार आशीष ने बताया कि मंगलवार को डाॅ. उदय एस.राहेला, आई.आई.टी. कानपुर डिपार्टमंेट आॅफ मैंनेजमेंट के प्रोफेसर ‘‘इनोवेशन एंड इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट’’ के नाम चीन विशेषज्ञ प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता होगें जबकि द्वितीय सत्र में पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के डाॅ. बलविन्दर सूच, ‘‘जियोग्राफिकल इंडिकेशन एंड इन्डस्ट्रियल डिजाइन’’ विषय पर शिक्षकांे को प्रशिक्षित करेंगे।