05-05-2014 रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मनी फेयरवेल पार्टी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1971
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
रीमिक्स ओ मेरे सोना ने भरा पार्टी में रंग
एकेएस यूूनिवर्सिटी, सतना के सभागार में एम.बी.ए. फाइनल ईयर के स्टूडेन्टस को जूनियर्स ने यादगार शानदार फेयरवेल पार्टी दी। फेयरवेल पार्टी में कई ऐसे पल आए जब म्यूजिंग, मस्ती और रोमांच चरम पर रहा। हौले-हौले आगे बढ़ रही फेयरवेल पार्टी में गीत, संगीत और मस्ती का शानदार कम्बीनेशन बना रहा। फेयरवेल पार्टी के दौरान एक-दूसरे से दूर होने का गम भी नृत्य, गीत और संगीत के माध्यम से उभरा। एम.बी.ए. फाइनल ईयर के स्टूडेन्टस को मैनेजमेंट और काॅमर्स डिपार्टमेन्ट द्वारा फेयरवेल पार्टी दी गई। जूनियर्स को सीनीयर्स द्वारा टिप्स भी दिए गए। जिसे जूनियर्स ने तहे दिल से स्वीकार किया। रंगारंग कार्यक्रमों के दौरान नृत्य, गीत, कविता के साथ-साथ पार्टी गेम्स भी आयोजित किए गए। जिसे सभी प्रतिभागियांे ने खूब एन्ज्वाय किया। नोड गेम, वैल्यूम गेम, खेलते हुए विद्यार्थियों ने अपने टीचर्स के नाम एनाउन्स करके जब टीचर्स को स्टेज पर बुलाया तो उन्होंने भी विद्यार्थियों की गुजारिश को अस्वीकार न करते हुए सुमधुर प्रस्तुतियां दी। जिससे विद्यार्थी रोमांचित हुए। क्योंकि अब तक वो अपने प्रोफेसर्स के एक ही हुनर ये वाकिफ थे। कुल मिलाकर एकेएस यूनिवर्सिटी के विशाल सभागार में आयोजित फेयरवेल पार्टी-2014 के अन्तिम पलों में मिसेज फेयरवेल हिना गुप्ता और मिस्टर फेयरवेल आशीष सिंह एनाउन्स हुए। जबकि अन्य कैटगरी में मिस्टर पाप्यूलर उत्तम गोयल और मिस पाप्यूलर कृति गुप्ता चुनी गई। फेयरवेल पार्टी कार्यक्रम का संचालन भारती त्रिपाठी और अंकिता परिहार ने किया। कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन अनंत सोनी, प्रतिकुलपति प्रो. भूषण दीवान के साथ मैनेजमेंट तथा काॅमर्स विभाग के सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।