04-05-2014 एकेएस के बी.टेक. इले. के विद्यार्थियों नें किया सितपुरा सबस्टेशन का भ्रमण
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2040
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
जानी माडर्न इलेक्ट्रिक सबस्टेशन की कार्यप्रणाली
एकेएस यूनि. के बी.टेक. इले. के विद्याथियों ने सितपुरा सबस्टेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की । 3 मई को भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सितपुरा के माडर्न सबस्टेशन के भ्रमण में शामिल 40 विद्याथियों का कुशल मार्गदर्शन इंजी. डी.सी. शर्मा, इजी. आशुतोष दुबे एवं मधु सोनी ने किया । सितपुरा सबस्टेशन के बारे में जानकारी देते हुए ए.ई.नवनीत कुमार पयासी, एम.पी.पी.के.वी.वी. व डिविजनल इंजी.एम.पी.पटेल ने विद्याथियो को सबस्टेशन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी । एकेएस यूनिवर्सिअी सतना के चेयरमैन अनंत सोनी ने विद्यार्थियों को वधाई दी है। भविष्य में इसी तरह के कार्यक्रम डिप्लोमा और बी.टेक के विद्यार्थियों हेतु भी रखे जाऐंगें।