AKS University
AKS University, Satna M.P.
एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, दिल्ली के सभागार में 21 और 22 जून को आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार को शानदार प्रतिसाद मिला। भुवनेश्वर से प्रकाशित ‘‘द इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग जर्नल’’ द्वारा आयोजित यह सेमिनार ‘‘सस्टेनेबल डेवलेपमेंट इन मिनरल एंड अर्थ रिर्सोसेस’’ विषय पर था। इस आयोजन में एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना ने नाॅलेज पार्टनर के रुप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
21 एवं 22 जून को हुआ आयोजन
21 एवं 22 जून को उद्घाटन उत्सव पर पी.के. लहरी, इंडियन स्कूल आॅफ माइन्स के गवर्निंग काउंसिल, चेयरमैन मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस.जे. सिब्बल भारत सरकार के पूर्व डी.जी.एम.एस. ने की। अन्य प्रमुख अतिथियों के रूप में वी.पी. सोनी कुलाधिपति एकेएसयू, प्रो. एस. जयन्तु एन.आई.टी.राउरकेला मंचासीन रहे।
मेगा सेमिनार में वक्ताओं ने पर्यावरण सुरक्षा पर जोर दिया। इस अवसर पर ‘‘सस्टेनेबल डेवलेपमेंट इन मिनरल एंड अर्थ रिर्सोसेस’’ विषय पर लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
दो दिन के ये रहे कार्यक्रम
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में संचालित बी.काॅम. आॅनर्स सीएसपी के विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की तरफ से महाराष्ट्र के वर्धा कोआपरेटिव बैंक में एक महीने की आॅडिट ट्रेनिंग के लिये जायेंगे। इस आॅडिट ट्रेनिंग का संचालन नागपुर के चोटवानी एसोसिएट्स द्वारा किया जा रहा है जिसमें विद्यार्थियों को बैंक में होने वाली आॅडिट ट्रेनिंग एवं बैंकिंग प्रक्रिया का पूर्ण ज्ञान कराया जायेगा। यह ट्रेनिंग 1 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगी। बाकी बचे विद्यार्थियों को रीवा में चार्टड एकाउंटेंट फर्म में सीए प्रशांत जैन द्वारा फाइनेंस ट्रेनिंग दी जायेगी। बी.काॅम आॅनर्स सीएसपी के प्रोफेसर्स विपुल शर्मा एवं भरत सोनी ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थियों को कन्वेंस सुविधाओं के साथ-साथ स्टाईपिन देने का भी प्रावधान है।
एकेएस यूनिवर्सिटी में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। एकेएस यूनिवर्सिटी के एनवायरमेंट साइंस के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने बताया कि 23 जून को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 160 से अधिक देशों में करोड़ों लोगों द्वारा मनाया जाता है। आधुनिक ओलम्पिक खेलों के जन्म के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस एक उत्सव है। ओलंपिक दिवस आदर्शों के अलावा फिटनेस और भलाई को बढ़ावा देने के लिये एक अंतर्राष्ट्रीय प्रयास है। ओलंपिक दिवस आजकल सिर्फ एक खेल आयोजन की तुलना में बहुत अधिक विकसित हो रहा है। तीन स्तम्भों चाल, सीखना और खोज के आधार पर राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों के खेल सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों की तैनाती कर रहे हैं।
‘‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में हुए बेहद सफल लाइव आयोजन का समापन ’’
सतना। दिल्ली से एकेएस पर लाइव चल रहे सेमिनार के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए माइनिग डीन डाॅ जी.के प्रधान ने बताया कि इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग द्वारा आयोजित यह सेमिनार ‘‘इंडियन ब्यूरो आॅफ माइन्स’’ के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम बेहद सफल रहा। इस सेमिनार की थीम ‘‘जियोलाॅजी, मिनरल रिसोर्सेस, एग्रीकल्चर इनोवशन, न्यू टेक्नालाॅजी और एनर्जी कन्जर्वेशन’’ थी। सेमिनार में माइनिंग क्षेत्र के मुद्दों और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम स्थल इंडिया इंटरनेशलन सेंटर, मैक्समूलर रोड, नियर खान मार्केट , न्यू दिल्ली से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एकेएस की वेबसाइट पर समापन किया गया । सेमिनार में इंडियन माइनिंग इंजीनियरिंग के पुरस्कार प्राप्तकर्ता विशेषज्ञ शिरकत कर रहे हैं। इस सेमिनाॅर मे माइनिंग क्षेत्र के 70 विशिष्ट पेपर भी प्रेजेन्ट किए गए।
‘‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में हो रहा है लाइव आयोजन’’
सतना। सेमिनार के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए एकेएस प्रबंधन ने बताया कि इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग द्वारा आयोजित यह सेमिनार ‘‘इंडियन ब्यूरो आॅफ माइन्स’’ के द्वारा प्रायोजित है। इस सेमिनार की थीम ‘‘जियोलाॅजी, मिनरल रिसोर्सेस, एग्रीकल्चर इनोवशन, न्यू टेक्नालाॅजी और एनर्जी कन्जर्वेशन’’ है। सेमिनार में माइनिंग क्षेत्र के मुद्दों और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम स्थल इंडिया इंटरनेशलन सेंटर, मैक्समूलर रोड, नियर खान मार्केट , न्यू दिल्ली से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एकेएस की वेबसाइट पर प्रारंभ है। सेमिनार में इंडियन माइनिंग इंजीनियरिंग के पुरस्कार प्राप्तकर्ता विशेषज्ञ शिरकत कर रहे हैं। इस सेमिनाॅर मे माइनिंग क्षेत्र के 70 विशिष्ट पेपर भी प्रेजेन्ट किए जाऐंगें।
एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के निरन्तर विकास के सोपानों पर बढ़ते-बढ़ते एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है। विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राएं विभिन्न संकायों में प्रवेश के लिये शासन द्वारा निर्धारित कियोस्क सेन्टर्स पर जाकर आॅनलाइन प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। इस बावत जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि आॅनलाइन और आॅफ लाइन विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश के अलावा अब कहीं से भी आॅन लाइन प्रवेश शासन के कियोस्क सेन्टर से भी होगा। जहां विद्यार्थी प्रोसेसिंग फीस के बाद आॅनलाइन फिल्ड फार्म लेकर विश्वविद्यालय परिसर से समस्त औपचारिकताएं पूरी करके प्रवेश पा सकेंगे जिसमें विद्यार्थियों के टेस्टीमोनियल्स शामिल होंगे।
एकेएस यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना तथा नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में समापन अवसर पर आटोमोबाइल विषय पर सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी गईं। इस कार्यक्रम में कटनी, रीवा, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, सागर, छतरपुर, पन्ना, विजयराघवगढ़, सतना, पुरई, ओरछा, मैहर, उचेहरा, न्यू रामनगर, मऊगंज, मनगवां, बेनीवारी, जैतहरी, कोतमा, बीना, दमोह, नोहटा, पटेहरा, टीकमगढ़, उमरिया, बहोरीबंद इत्यादि क्षेत्रों के विभिन्न आई.टी.आई. संस्थानों के शिक्षकों को प्रशिक्षित होने का अवसर मिला। यह कार्यक्रम 18 जून से 20 जून तक सुनिश्चित था। कार्यक्रम का समापन 20 जून को किया गया। विदित है कि यह पूरा कार्यक्रम मिनिस्ट्री आॅफ लेबर एण्ड एप्लायमेंट नई दिल्ली तथा डायरेक्टर आॅफ स्किल डेवलपमेंट म.प्र. के संयुक्त प्रायोजन से प्रस्तुत किया जा रहा है।