21/06/2014 ‘‘सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट इन मिनरल एण्ड अर्थ रिसोर्सेस’’ विषय पर सेमिनार
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2175
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
‘‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में हो रहा है लाइव आयोजन’’
सतना। सेमिनार के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए एकेएस प्रबंधन ने बताया कि इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग द्वारा आयोजित यह सेमिनार ‘‘इंडियन ब्यूरो आॅफ माइन्स’’ के द्वारा प्रायोजित है। इस सेमिनार की थीम ‘‘जियोलाॅजी, मिनरल रिसोर्सेस, एग्रीकल्चर इनोवशन, न्यू टेक्नालाॅजी और एनर्जी कन्जर्वेशन’’ है। सेमिनार में माइनिंग क्षेत्र के मुद्दों और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम स्थल इंडिया इंटरनेशलन सेंटर, मैक्समूलर रोड, नियर खान मार्केट , न्यू दिल्ली से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एकेएस की वेबसाइट पर प्रारंभ है। सेमिनार में इंडियन माइनिंग इंजीनियरिंग के पुरस्कार प्राप्तकर्ता विशेषज्ञ शिरकत कर रहे हैं। इस सेमिनाॅर मे माइनिंग क्षेत्र के 70 विशिष्ट पेपर भी प्रेजेन्ट किए जाऐंगें।
एकेएस यूनिवर्सिटी मेगा कैम्पस ड्राइव 23 एवं 24 जून 2014 को
सतना। ऐकेएस यूनिवर्सिटी सतना में मेगा ओपन कैम्पस ड्राइव का आयोजन 23 एवं 24 जून 2014 को किया जाना है। जिसमें एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के विद्यार्थियों के अलावा विभिन्न काॅलेजों के विद्यार्थी भी भाग ले सकते है। मेंगा कैम्पस ड्राइव में ऐशियन पेंटस्, ट्रिविम, इंडियामार्ट एवं एक्स्ट्रामार्क जैसी भारत की नामचीन कंपनियाँ आकर विद्यार्थियों का चयन करेगी। मेगा कैम्पस में बीएसी केमिस्ट्री, बी.ई.केमिकल, बीएसी (बायोटेक), बीई(आॅल ब्रांच), एम.टेक, बीएसी, एमएससी, बीसीए,एमसीए, बीबीए,बीए, एमए, एमबीए, एमकाॅमए,बीएसी(कम्प्यूटरएवंआईटी), एमबीए(पीजीडीएम) विभिन्न संकायों से विद्यार्थी भाग ले सकते है।
प्रतिभागी छात्र कैम्पस ड्राइव में भाग लेने के लिये अपने दस्तावेज भी लायें जिनमे .रेज्यूम 4, फोटोग्राफ 8, आईडीप्रूफ ,काॅलेज आईडी ,अटेस्टेड मार्कशीटस आवश्यक है। विस्तार से जानकारी एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना की वेबसाइट से ली जा सकती है या कार्यालयीन समय पर एकेएस विश्वविद्याल, शेरंगज से प्राप्त की जा सकती है।
एकेएस यूनिवर्सिटी में ‘‘विश्व संगीत दिवस’’ पर कार्यक्रम का आयोजन
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के सभागार में ‘‘विश्व संगीत दिवस’’ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एकेएस विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. दीपक मिश्रा ने बताया कि प्रतिवर्ष 21जून को विश्व संगीत दिवस मनाया जाता है। विश्व संगीत दिवस को ‘फेटे डी ला म्यूजिक’ के नाम से भी जाना जाता है। इसका अर्थ म्यूजिक फस्टिवल है। इसकी शुरूआत 1982 में फ्रांस में हुई। इसको मनाने का उद्देश्य अलग-अलग तरीकें से म्यूजिक का प्रोपेगैंडा तैयार करने के अलावा एक्सपर्ट व नये कलाकारों को एक मंच पर लाना है।