AKS University
AKS University, Satna M.P.
बी.सी.ए, बी.एस.सी. एम.एस.सी. बी.टेक. के विद्यार्थी हैं शामिल
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सेंटर फाॅर इन्टरप्रिन्योरशिप एण्ड स्किल डेवलपमेंट सेल एवं कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के संयुक्त तत्तवाधान मे मोबाइल एन्ड्रायड् एप्लीकेशन डेवलपमेंट विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के दूसरे दिन हैकप्लैनेट् टीम नोयडा के प्रसान्त दीक्षित ,अंकुश शर्मा, एवं बलराम सर ने एन्ड्रायड् मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी । इस सेमिनार मे सतना के कई संस्थानों से बी.सी.ए, बी.एस.सी. एम.एस.सी. बी.टेक. के विद्यार्थी शामिल रहे। इस बारे मे जानकारी देते हुए कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा एवं वीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में हैकप्लैनेट् टीम नोयडा केएन्ड्रायड् एक्सपर्टस ने उपस्थित प्रतिभागियों को मोबाइल एन्ड्रायड् एप्लीकेशन के बारे मे जानकारी दी ।
सतना। विंध्य क्षे़त्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में ‘‘राष्ट्रीय सेवा योजना’’ का स्थापना दिवस मनाया गया। स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात ंविद्यार्थीयों ने एनएसएस गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से एनएसएस के इतिहास की जानकारी दी और कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था मनुष्य की सेवा करो भगवान की सेवा करो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो़. आर एन त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन मे महात्मा गाँधी की इन पंक्तियो को उदधृत करते हुए कहा कि खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं. कार्यक्रम मे डाॅ डूमर सिंह ने एन एस एस की उपयोगिता बताते हुये कहा कि समाज में सेवा की भावना रखने वाले छात्र ही सच्चे समाज सेवी हो सकते है। कार्यक्रम का उदेश्य एन.एस.एस. की नियमित गतिविधि के साथ-साथ लोगों में समाज सेवा की भावना को जाग्रत करना हैं। इस अवसर पर प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी.सी. मिश्रा, डाॅ. डूमर सिंह, डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी, डाॅ. दीपक मिश्रा एवं समस्त फैकल्टीज के ंविद्यार्थी उपस्थित रहे।
सतना। विंध्य क्षे़त्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में ‘‘राष्ट्रीय सेवा योजना’’ का स्थापना दिवस मनाया गया। स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात ंविद्यार्थीयों ने एनएसएस गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से एनएसएस के इतिहास की जानकारी दी और कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था मनुष्य की सेवा करो भगवान की सेवा करो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो़. आर एन त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन मे महात्मा गाँधी की इन पंक्तियो को उदधृत करते हुए कहा कि खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं. कार्यक्रम मे डाॅ डूमर सिंह ने एन एस एस की उपयोगिता बताते हुये कहा कि समाज में सेवा की भावना रखने वाले छात्र ही सच्चे समाज सेवी हो सकते है। कार्यक्रम का उदेश्य एन.एस.एस. की नियमित गतिविधि के साथ-साथ लोगों में समाज सेवा की भावना को जाग्रत करना हैं। इस अवसर पर प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी.सी. मिश्रा, डाॅ. डूमर सिंह, डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी, डाॅ. दीपक मिश्रा एवं समस्त फैकल्टीज के ंविद्यार्थी उपस्थित रहे।
सतना। विंध्य क्षे़त्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में ‘‘राष्ट्रीय सेवा योजना’’ का स्थापना दिवस मनाया गया। स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात ंविद्यार्थीयों ने एनएसएस गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से एनएसएस के इतिहास की जानकारी दी और कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था मनुष्य की सेवा करो भगवान की सेवा करो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो़. आर एन त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन मे महात्मा गाँधी की इन पंक्तियो को उदधृत करते हुए कहा कि खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं. कार्यक्रम मे डाॅ डूमर सिंह ने एन एस एस की उपयोगिता बताते हुये कहा कि समाज में सेवा की भावना रखने वाले छात्र ही सच्चे समाज सेवी हो सकते है। कार्यक्रम का उदेश्य एन.एस.एस. की नियमित गतिविधि के साथ-साथ लोगों में समाज सेवा की भावना को जाग्रत करना हैं। इस अवसर पर प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी.सी. मिश्रा, डाॅ. डूमर सिंह, डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी, डाॅ. दीपक मिश्रा एवं समस्त फैकल्टीज के ंविद्यार्थी उपस्थित रहे।
सतना।एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में कामर्स एवं बी.काम.सी.एस.पी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा फ्रेसर्स पार्टी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ माॅ शारदा की वंदना से हुआ ।
यादगार रहा वेल्कम-पापा कहते है बडा नाम करेगा
फ्रेसर्स पार्टी को यादगार बनाते हुए सीनियर एवं जूनियर्स विद्यार्थियों ने पापा कहते है बडा नाम करेगा बलम पिचकारी ,मै कमली एवं माइकल जैक्सन के हालीवुड सांग्स पर प्रस्तुती देकर सभी को झूमने को मजबूर किया।
सीनियर्स से मिली नसीहत
सीनियर्स ने काॅलेज में रहकर स्टडीज पर फोकस रहने की सीख दी और कुछ बनना है कुछ कर दिखाना है का जोश भी भरा।
ओह माई गाॅड,मुझे मिला मिस फे्रसर का खिताब
ओह माई गाॅड,मुझे मिला मिस फे्रसर का खिताब ऐसे ही अनायास निकला खिताब से नवाजे गए स्टूडेन्टस के लबों से , जैसे ही एंकर ने एनाउन्स किया दिस एवार्ड गोज टू मिस फ्रेसर पूजा मंडल, मिस्टर फ्रेसर विकास लालवानी, मिस पार्टी उर्वशी , मिस्टर पार्टी ऋषभ तो सभागार मे तालियों की करतल ध्वनि और यू हैव डन इट के साथ विनिंग पोजेज, वाउ क्या बात है । कार्यक्रम को भारतीय परंपरा के अनुकूल गरिमामय बनाए रखते हुए नीलम एवं अनमोल ने संचालित किया
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर चेयरमैन अनंत कुमार सोनी , प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी ,डीन डाॅ. क.े आर. मौर्य, डाॅ. जी. सी. मिश्रा , डायरेक्टर अमित सोनी प्रो. असलम सईद्, प्रो.हर्षवर्धन द्विवेदी ,प्रो.विपुल शर्मा, प्रो.पूजा भौमिक, की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।