AKS University
AKS University, Satna M.P.
ई टीवी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ ने यंग अंदाज कार्यक्रम के लिए शूट किया। नृत्य विधा के अंतर्गत 7 प्रतिभागियो ने अंतिम चरण मे प्रवेश किया । इसी प्रकार से 60 प्रतिभागियो ने गायन विधा मे अपने स्वरों की आजमाइस करते हुए एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर निर्णायकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। और 16 छात्र- छात्राओं का चयन सेमी फाइनल राउंड के लिए हुआ नृत्य प्रतियोगिता में छात्रा नम्रता नागाइच ने ओ रे पिय़ा....गीत पर नृत्य प्रस्तुत करते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया और गायन प्रतियोगिता की विजेता छात्रा एक्रता नागाइच बइयां न धरो....गीत के माध्यम से हुई।
सतना। एकेएस विष्वविद्यालय सतना के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में फ्रेसर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीनियर्स स्टूडेंट्स ने जूनियर्स का खुले दिल से वेलकम किया पार्टी में मिस्टर फ्रेसर के खिताब से हिमांषु को नवाजा गया।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में स्प्रिचुअल स्टडीज विभाग द्वारा भगवत गीता पर वृहद व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इस्कान, वृंदावन, अक्षय पात्र से आए प्रभु सत्यवृत दास महाराज एवं प्रभु मानवेन्द्रपुरी दास महाराज ने विद्यार्थियों को वर्तमान परिपेक्ष्य में भगवत गीता की प्रासंगिकता पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कर्मयोग को केन्द्रित करते हुए कहा कि हमें वेदों, प्रमाणिक ग्रंथों, प्रमाणिक गुरुओं के आदेशानुसार सही निर्णय लेते हुए कर्म करना चाहिए।
चिकित्सालय, पुस्तकालय, भोजनालय एवं बुजुर्गों के आवास सम्बन्धी सुविधाओं से हुए परिचित सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना समाजकार्य विभाग के प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों ने चन्द्राशय वृद्ध आश्रम पर अध्ययन कार्य किया। भ्रमण के दौरान चन्द्राशय के संचालक डाॅ. लालता प्रसाद खरे ने विद्यार्थियों को वृद्धा आश्रम सम्बन्धी चिकित्सालय, पुस्तकालय, भोजनालय एवं बुजुर्गों के आवास सम्बन्धी सुविधाओं से परिचित करवाया। इस दौरान विद्यार्थियों ने आश्रम में रह रहे वृद्धों से उनकी व्यक्तिगत जानकारीयां भी प्राप्त की।
एकेएस यूनिवर्सिटी के छात्रो का कैम्पस चयन
आयोजित कैम्पस ड्राइव मे डिप्लोमा होल्डर्स बी.फार्मा, बी.एस.सी बायोटेक्नालाॅजी ,एम.सी.ए, एम.बी.ए, बी.सी.ए., बी.एस.सी.आई.टी विद्यार्थियों का प्राथमिक चयन विभिन्न कम्पनियों के लिये किया गया। इनमेें आयशर टेक्टर्स ,मुंजाल सोवा लि. , के.ई.आई. इण्डस्ट्रीज लि. , प्रोनों विकास इंडिया लि. ,ओसवाल कास्टिंग लि. ,पार्कर ओवरसीज लि. , एच.एस.एल इंडिया लि. मे मैकेनिकल , इलेक्ट्रकल, सीमेंट, एवं माइनिंग विद्यार्थियों का चयन किया गया एवं बायोटेक के छात्रों का चयन रिलायंस डेरी लि. , एम.बी.ए, के छात्रों का विसलरी इंडिया लि. तथा एम.सी.ए, बी.सी.ए., बी.एस.सी.आई.टी. छात्रो का चयन जेनसारा इंडिया लि. ,इन्फो वीनस के लिए हुआ ।
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के बी.टेक. एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग पांचवे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने की विजिट के दौरान विद्यार्थियों ने स्माॅल स्केल डोमेस्टिक डेरी प्रोसेसिंग टेक्नालाॅजी, बेस्ट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। प्लांट में विद्यार्थियों ने प्लांट के आॅनर संजीव भल्ला के सहयोग से गोबर गैस प्लांट और डेरी से निकलने वाले अपशिष्ट का उपयोग किस तरह बिजली तथा ईधन बनाने मंे किया जाता है। यह गोबर गैस प्लांट के द्वारा जाना।
सतना। एकेएस विष्वविद्यालय सतना के मेकेनिकल पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने युनिवर्सल केबल्स लिमि. की विजिट की। भ्रमण के दौरान छात्रों ने डाॅ. पंकज श्रीवास्तव एवं बी. परिहार के मार्गदर्षन में केबल मैनुफैक्चरिंग, मेंटिनेंस आस्पेक्ट्स, प्रोडक्सन आस्पेक्ट्स, डिफरेंट मेकेनिकल एलिमेन्ट्स, गियर, मोटर्स, बार डाइल्स, वायर ड्राइंग आपरेषन, डिफरेंट वायर्स, थ्री कोर, फोर कोर, सेमी कंडक्टर रोल वायर्स एवं सप्लाई प्रोटेंषियल कस्टमर के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ भविष्य में केबल इण्डस्ट्रीज की एक मेकेनिकल इंजीनियर से क्या अपेक्षाएं होती हैं के बारे में विस्तार से जाना ।