20/06/2014 एकेएस में प्रवेश अब एमपी आॅनलाइन के कियोस्क सेन्टर से भी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2175
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के निरन्तर विकास के सोपानों पर बढ़ते-बढ़ते एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है। विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राएं विभिन्न संकायों में प्रवेश के लिये शासन द्वारा निर्धारित कियोस्क सेन्टर्स पर जाकर आॅनलाइन प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। इस बावत जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि आॅनलाइन और आॅफ लाइन विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश के अलावा अब कहीं से भी आॅन लाइन प्रवेश शासन के कियोस्क सेन्टर से भी होगा। जहां विद्यार्थी प्रोसेसिंग फीस के बाद आॅनलाइन फिल्ड फार्म लेकर विश्वविद्यालय परिसर से समस्त औपचारिकताएं पूरी करके प्रवेश पा सकेंगे जिसमें विद्यार्थियों के टेस्टीमोनियल्स शामिल होंगे।
एकेएस यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना तथा नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में समापन अवसर पर आटोमोबाइल विषय पर सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी गईं। इस कार्यक्रम में कटनी, रीवा, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, सागर, छतरपुर, पन्ना, विजयराघवगढ़, सतना, पुरई, ओरछा, मैहर, उचेहरा, न्यू रामनगर, मऊगंज, मनगवां, बेनीवारी, जैतहरी, कोतमा, बीना, दमोह, नोहटा, पटेहरा, टीकमगढ़, उमरिया, बहोरीबंद इत्यादि क्षेत्रों के विभिन्न आई.टी.आई. संस्थानों के शिक्षकों को प्रशिक्षित होने का अवसर मिला। यह कार्यक्रम 18 जून से 20 जून तक सुनिश्चित था। कार्यक्रम का समापन 20 जून को किया गया। विदित है कि यह पूरा कार्यक्रम मिनिस्ट्री आॅफ लेबर एण्ड एप्लायमेंट नई दिल्ली तथा डायरेक्टर आॅफ स्किल डेवलपमेंट म.प्र. के संयुक्त प्रायोजन से प्रस्तुत किया जा रहा है।
एकेएस के फिजिक्स फैकल्टी सिंगापुर में
नैनो टेक्नोलाॅजी पर करेंगे पेपर प्रेजेन्ट
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग में पदस्थ फैकल्टी नीलेश राय अपने रिसर्च पेपर प्रेजेन्टेशन हेतु विश्व की टाप टेन यूनिवर्सिटीज में से एक नेशनल यूनिवर्सिटी आॅफ सिंगापुर में 22 जून से 28 जून तक चलने वाली 14वीं अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेस आॅन साॅलिड स्टेट आॅयनिक्स में शामिल होने जा रहे हैं। यहां राय नैनो इंजीनियरिंग फिजिक्स पर पेपर प्रेजेन्ट करेंगे। विश्वविद्यालय परिवार ने उन्हें बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी हैं।