एकेएस व एएमएआई करेंगी ”वेलकम द गल्र्स चाइल्ड” पत्रिका का प्रकाशन महिला भ्रूण हत्या, दहेज, बालिका श्रमिक, घरेलू हिंसा, यौन प्रताड़ना, लिंग असामनता पत्रिका के लिए ड्राइंग एवं आर्टिकल लेखन प्रतियोगिता संम्पन्न
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1577
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय एवं ‘‘इंडियन मेंडिकल एशोसिएशन‘‘ के तत्वावधान में ”वेलकम द गल्र्स चाइल्ड” विषय पर ड्राइंग प्रतियोगिता में कल्पनाओं की कूॅची में रंगों का संसार रचा गया ।हरे,धूसर और विभिन्न रंगों का संयोजन जब कैनवस पर उकेरा गया तो निनाद करते भाव और आसमानी कल्पनाओं का निखरा मंजर एक संसार की बानगी बयाॅ कर गया । समाज की विद्रुपताओं का कलुषित चेहरा लफ्जों की मानिंद भवनाओं ओर यथार्थ के बीच समायोजन करता हकीकत और फसानें का अक्स बना, बालिका भ्रूण हत्या में जहाॅ करुण क्रन्दन करती कन्या के अल्फाज़ बयाॅ हुए वहीं दहेज की बलिदेवी पर ख़ाक होते परिवार व समाज का चेहरा नुमाॅयाॅ हुआ।, बालिका श्रमिक, घरेलू हिंसा की अनुभूतियों को छात्राओं ने महसूस किया और इसे शब्दों की काया पहनाकर हकीकत का चेहरा पेपर पर उतारा, यौन प्रताड़ना, लिंग असामनता विषयों पर छात्राओं ने दर्द व बेचारगी एवं समाज के रुख पर अपनी कलम की खूब कलमकारी की। आर्टिकल राइटिंग प्रतियोगिता के जजेस नें ड्राइंग प्रतियोगिता की अव्वल विजेता प्रिया त्रिपाठी,हिमांशी एवं दिव्या त्रिपाठी रहीं। ड्राइंग प्रतियोगिता में नेहा गोयल,शीबा यादव,नेहा तिवारी,रिया खिलवानी,ज्योति गर्ग,शिल्पी सिंह, शना तरन्नुम,प्रियंका झा,प्रियंका सिंह गौर,सांत्वना सिंह,निधि गर्ग नें कल्पना के रंगों को भावनाओं के निखार से कूॅचियों पर संबल देकर कैनवास को सतरंगी इंद्रधनुषी छटा से भर दिया । कन्वीनर रेनी निगम ने बताया कि चयनित आर्टिकल को आई.एम.ए. द्वारा प्रकाशित ‘‘वेलकम द गल्र्स चाइल्ड‘‘ पत्रिका में प्रकाशित किया जाएगा।