एकेएस वि.वि. में मैटलैब पर 3 दिवसीय वर्कशाॅप ‘‘लर्न व्हायल डू की तर्ज़ पर टेªनिंग‘‘
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1380
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
शुक्रवार को एकेएस वि.वि के डी.ब्लाॅक में डिपार्टमेंट आॅफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग द्वारा ‘‘मैटलैब फाॅर मैनेजर्स एवं इंजीनियर्स‘‘ विषय पर तीन दिवसीय वर्कशॅाप के दूसरे दिन ‘‘लर्न व्हायल डू की तर्ज़ पर टेªनिंग‘‘कार्यक्रम रखा गया।
मैटलैब द्वितीय दिवस (शुक्रवार) के कार्यक्रम के विषय
वर्कशाॅप के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में जुबैर सिद्वीकी (एक्सपर्ट इन कंसल्टेंसीं मेनिट भेापाल)‘‘सिम्युलिंक, बेसिक इलेक्ट्रिल्स एवं इलेक्ट्रोनिक्स एप्लीकेशन‘‘ और द्वितीय सत्र में ‘‘एपरोच टू माॅडल एण्ड सिम्युलेट सर्किट, प्रोग्रमिग इन मैटलैब के विषय विशेषज्ञ नें छात्र-छात्राओं को जानकारियाॅ दीं।
इन फैकल्टीज का रहा विशेष योगदान
‘‘मैटलैब फाॅर मैनेजर्स एवं इंजीनियर्स‘‘ के इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में डी.सी.शर्मा, गौरी रिछारिया,आशुतोष दुबे , अतुलदीप सोनी, विकास रज़क, पुष्पराज मिश्रा, के.के.त्रिपाठी, अच्युत पाण्डेय, दिवाकर दुबे, अजय सिंह, रवि नागवंशी, शराफत अली, मधु सोनी, दीपा शुक्ला,विनय विश्वकर्मा का विशेष सहयोग रहा।
कल के कार्यक्रम
‘‘मैटलैब फाॅर मैनेजर्स एवं इंजीनियर्स‘‘के समापन कार्यक्रम से पूर्व ‘‘प्रोग्रामिंग इन मैटलैब, फजी़ लाॅजिक एप्लीकेशन पर जुबैर सिद्वीकी प्रैक्टिकल परफार्म करवाऐंगें।समापन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बी.के. त्रिपाठी ,सीनियर इंजीनियर,एम.पी.पी.के.वी.वी.,सतना,पतेरी रहेंगें। शनिवार को वैलिडेटरी और सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।