एकेएस वि.वि. के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज में उद्यमिता पर कार्यशाला संपन्न
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1409
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एवं परियोजना सेवा प्रदाता फर्म आई.आई.डी.एफ.सी. के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 29.02.16 को एकेएस यूनिवर्सिटी में “उद्यमिता” विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन श्री अनंत सोनी थे, विशिष्ट अतिथि प्रतिकुलपति प्रो. हर्षवर्धन एवं इंजी. डीन डाॅ. जी.के. प्रधान थे। कार्यशाला के प्रथम सत्र का शुभारंभ माँ शारदा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में स्वागत भाषण फैकल्टी आफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के विभागाध्यक्ष डॉ. कौशिक मुखर्जी ने दिया। तत्पश्चात कार्यशाला की प्रस्तावना का विवरण कार्यशाला नॉलेज पार्टनर आई.आई.डी.एफ.सी.निदेशक युधिष्ठिर हालदार ने दिया।
विशिष्ट अतिथि श्री अनंत सोनी जी ने छात्र जीवन में उद्यमिता के दैनिक जीवन में प्रयोग और अपने व्यक्तिगत जीवन के कुछ अतिविशिष्ट उद्यम अनुभव छात्रों से साझा किये। प्रतिकुलपति प्रो. हर्षवर्धन ने स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया और उद्यमियों के लिए सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों में अवसर और उक्त कार्यशाला की महत्ता विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। तत्पश्चात रीवा शहर से आये युवा उद्यमी अनादि मिश्र ने अपने व्यक्तिगत सन्दर्भों और अपने डेयरी परियोजना के अनुभवों से उद्यमिता के प्रभाव और व्यावहारिकता पर प्रतिभागियों के समक्ष प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।
कार्यशाला के द्वितीय सत्र में कार्यशाला में पधारे अतिथि श्री मनोहर डिगवानी निदेशक डी.पी.एस.स्कूल, ने सामाजिक उद्यमिता विषय पर बोलते हुए अमर ज्योति संस्था द्वारा कराये जा रहे नेत्रदान महाअभियान और उसके उद्देश्यों पर चर्चा की, साथ ही अमर ज्योति संस्था से श्री कमल पुरुस्वानी ने नेत्रदान करने और उसके वैज्ञानिक कारणों और नेत्रदान के सामाजिक उत्तरदायित्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात नॉलेज पार्टनर आई.आई.डी.एफ.सी., युधिष्ठिर हालदार ने उद्यमिता, इसके आवश्यकता, इसके लक्षण, शासकीय उद्यमियों के लिए लागू केंद्र तथा राज्य की योजनाओं एवं उद्यमियों को होने वाली कठिनाईयों एवं उद्यमी हेल्पलाईन के बारे में छात्रों एवं कार्यशाला प्रतिभागियों से विस्तृत परिचर्चा की.
कार्यक्रम का गरिमामय समापन प्रतिभागियों को स्मृतिचिन्ह वितरण के साथ हुआ।
जिसमे कार्यशाला में पधारे अतिथियों को विश्वविद्यालय फैकल्टी द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशस्तिपत्र वितरित किये गए। कार्यशाला का समापन डॉ.कौशिक मुखर्जी द्वारा आभार प्रदर्शन उपरांत हुआ। कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक और सफल बनाने में समस्त विश्वविद्यालय प्रबंधन, श्री अनंत सोनी, निदेशक विश्वविद्यालय, प्रतिकुलपति डॉ.हर्षवर्धन, डीन सर, डॉ. कौशिक मुखर्जी फैकल्टी आफ मैनेजमेंट स्टडीज, श्री. मनोहर डिगवानी, श्री कमल पुरुस्वानी, श्री अनिल झुलवानी, संजय झुलवानी, अनादि मिश्र, गौरव सिंह, एवं युधिष्ठिर हालदार का विशेष योगदान रहा।
कार्यशाला में मैनेजमेंट विभाग के समस्त फैकल्टी मेम्बर्स एवं एमबीए और बीबीए के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना