सतना। विन्ध्य क्षेत्र के लब्धप्रतिष्ठ शिक्षण संस्थान एकेएस विश्वविद्यालय को ”दि इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स आॅफ इण्डिया” द्वारा प्रतिष्ठापूर्ण सीए परीक्षा केन्दª के रूप में चयनित किया गया है। विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनन्त सोनी ने सतना सीए सीपीई चेप्टर आॅफ सीआईआरसी आॅफ आईसीएआई के अध्यक्ष सीए सिंघई संजय जैन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुऐ कहा है कि उनके इस प्रयास से जहां एक ओर विन्ध्यांचल के परीक्षार्थियों को बहुत सुविधा होगी, जिन्हें निकटतम केन्दª तौर पर अभी तक इलाहाबाद अथवा जबलपुर चुनना होता था, वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर वाणिज्य संकाय में उच्चतर अध्ययन का मार्ग भी प्रशस्त होगा। उन्होने बताया कि विश्वविद्यालय में सीए एवं सीएस पाठ्यक्रम के अनुरूप दो कोर्स भी चलाऐ जा रहे हैं।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डाॅ.शेखर मिश्रा ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुऐ बताया कि आगामी रविवार 19 जून 2016 को इस कड़ी में सीए-सीपीटी परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर में प्रातः 10ः30 बजे से आरम्भ होगी। यह परीक्षा दो सत्रों में प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक एवं तदुपरान्त अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक चलेगी। इच्छुक परीक्षार्थियों के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई जाऐगी। यह बस प्रातः 9.30 बजे राजीव गाँधी काॅलेज परिसर,बस स्टैण्ड, सतना से चलेगी जो सर्किट हाउस चैक एवं सिविल लाइन्स चैक में अल्प विराम के बाद विश्वविद्यालय परीक्षा केन्दª के लिए प्रस्थान करेगी। यह बस परीक्षा के उपरान्त अपरान्ह 4.15 बजे इसी मार्ग से होकर बस स्टैन्ड पर समाप्त होगी। सीए सीपीटी परीक्षा संबंधी पूछताछ के लिए सतना सीए सीपीई चेप्टर से सम्पर्क किया जा सकता है।
AKS University
AKS University, Satna M.P.
Dr.Rajendra Singh, Raman Magsaysay awardee, celebrated social worker and globally known as JAL PURUSH will visit AKS University Satna (M.P.) on 16/06/2016. Dr. Rajendra Singh will deliver lecture in a one day workshop going to be organized by AKS University from 11:30 A.M. onwards. As it is we known Dr. Rajendra Singh has been honored with WATER PURUSKAR-2015 by Government of Sweden, and in India he is lovingly known as Jal Purush.Dr. Singh is also the member of Environment and Forest Ministry, Government of India.
AKS University has decided to organize the workshop keeping in view the water scarcity and water depletion problem Satna has been observing for the last three to four years. AKS University has invited Collector Satna, Chief Executive Officer, President Jila & Janpad Panchayat and other social organizations so that they may get apprised about technicalities of water increase and water protection. Moreover the workshop will aim at framing a blueprint to get rid of the water depletion problem to Satna district. AKS University cordially invites all well-wishers of Satna to participate in workshop.
एकेएस विश्वविद्यालय में जल प्रबन्धन एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में अपने ऐतिहासिक एवं उल्लेखनीय कार्यो से ‘‘रमन मैग्सेसे पुरुस्कार-2001’’ से सम्मानित अन्र्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सख्शियत डाॅ. राजेन्द्र सिंह का व्याख्यान आयोजित किया गया। वाटर कन्जर्वेशन एवं वाटर मैनेजमेंट के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए डाॅ. सिंह ने कहा कि तालाब, नदी, झरनों, जंगलों एवं प्रकृति के साथ मानवता पूर्ण सामंजस्य से ही प्रकृति और जीव का सन्तुलन बना रहेगा। धरती हमारी माँ है और माँ अपनी सन्तान की सुख-समृद्धि के लिए जान न्यौछावर करती है पर हमारा भी दायित्व धरती माँ की रक्षा करना है। शोषण, प्रदूषण और अतिक्रमण से मुक्त हो प्रकृति उन्होंने कहा कि भारत में जब तक नीर, नदी और नारी का सम्मान हुआ तब तक भारत विश्व गुरू था। जैसे-जैसे हम प्रकृति के अनियंत्रित दोहन में लिप्त होते गए और जड़ों से कटते गए, हमारी धरती बंजर, वीरान और धूल मिट्टी के बीहड़ों में तब्दील होती गई। डाॅ. राजेन्द्र सिंह ने वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर रिचार्जिंग, इन्वायर्नमेंटल इंजीनियरिंग, माॅडर्न नेचर प्राब्लम्स, क्लायमेंट चेन्ज, वाटर एंड फूड सिक्योरिटी, चेलेन्जेस आॅफ इंडियन एज्यूकेशन सिस्टम, माइंड्स आॅफ पीपल्स एडाॅप्टेशन के बारे में भी रोचक एवं जानकारी पूर्ण चर्चा की। पौराणिक आख्यानों एवं सन्दर्भों के माध्यम से वाटर मैन के नाम से प्रख्यात डाॅ. राजेन्द्र सिंह ने कार्यशाला में स्टाॅकहोम (स्वीडन) में वर्ष 2015 में उन्हें मिले ‘‘वाटर नोबल पुरुस्कार -2015’’ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि लगातार प्रयास से ही जल समस्या का निवारण संभव है। पी.पी.टी. प्रेजेन्टेशन के माध्यम से उन्होंने बताया कि राजस्थान के अलवर, भीकमपुर सहित 11 जिलों की सात सूखी नदियों की रिचार्जिंग, सूखे क्षेत्रों में बिना सरकारी मदद के 11 हजार 600 डैम बनाये गए। 25 हजार कुओं कि रिचार्जिंग की गई जो वर्षो से सूखे पड़े थे, अब पूरा क्षेत्र कृषि और हरियाली से आच्छादित है। सतना विशेष का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पानी की भीषण समस्या, गरमी का प्रकोप एवं जल स्त्रोतों पर अतिक्रमण तो है पर इन्हें प्रकृति के समीचीन जाकर दूर किया जा सकता है। अवर्षा एवं सूखे की भीषण स्थितियां, प्रकृति के अनियंत्रित दोहन एवं मानवीय नकारात्मक नजरिये की वजह से बनी है। एकेएस विश्वविद्यालय के वाटर कन्जर्वेशन पर आयोजित सेमिनार की उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों में जागरूकता आती है। सरकारी स्तर पर उम्मीद कम भी हो तो स्वसहायता के माध्यम से समूह बनाकर वाटर हार्वेस्टिंग की दिशा में प्रयास किया जा सकता है। डाॅ. हर्षवर्धन ने डाॅ. राजेन्द्र सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सतना कलेक्टर नरेश पाल ने कहा कि श्री राजेन्द्र सिंह के अनुभव का लाभ सतना जिले की पानी की समस्या हल करने में लिया जाएगा। श्री सिंह को अगस्त माह मंे एक वृहद कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण विकास की समस्याओं, जल स्तर के सुधार हेतु निमंत्रित किया जाएगा। श्री पाल ने आगे कहा कि सतना जिले के तालाबों व वाटर बाॅडीज को चिन्हित करने का अधिकांश कार्य ‘‘ग्राम उदय से भारत उदय’’ अभियान के अन्तर्गत पूर्ण कर लिया गया है तथा तालाबों का पुर्नजीवन कार्यक्रम जन सहयोग से किया जा रहा है।
ये रहे उपस्थित
सेमीनार को जिला पंचायत सी.ई.ओ. संदीप शर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में महापौर ममता पाण्डेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष डाॅ. रश्मि सिंह, एस.डी.ओ.पी. पी.एल अवस्थी, पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष हरि प्रकाश गोस्वामी, विश्वविद्यालय के चेयरमैन अंनत कुमार सोनी प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, बाबूलाल दाहिया, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव के साथ जिला पंचायत सतना के सदस्य एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के डीन, डायरेक्टर्स एवं विभागाध्यक्षों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
An International Journal has given the space to the Research Paper of Ajit Sarhate, HOD, Agriculture Engineering Department. Informing about his Research paper Ajit Sarhate told that his Research Paper has been published in 01/04/2016 edition of “Ecology and Environmental Journal Pune”. Speaking about his work Mr. Sarhate told that the topic of his research work was “Soaking Cooking Characteristics Of peason P Dal” which deals with the cooking of Arhar Dal using minimum energy. The research work of Mr. Sarhate has been appreciated and rewarded by National Institute Of Food And Tech Management, Sonipat.In his research work Ajit Sarhate has received the co-operation of Dr. Basediya (Gwaliar Agriculture University), Dr. Mohan Singh(J.N.K. University,Jabalpur) and Er. Omkar Kushwaha respectively.
एकेएस विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष इंजी. अजीत सराठे का ‘‘सोकिंग कूकिंग कैरेक्टरिस्ट्रिक्स आॅफ पिजन पी दाल’’ विषय पर आधारित रिसर्च पेपर ‘‘इकोलाॅजी एंड इन्वायर्नमेंटल कन्र्जेवेशन इन्टरनेशनल जनरल पुणे’’ के 01 अप्रैल, 2016 एडीशन में प्रकाशित हुआ है। जिसमें अरहर की दाल को न्यूनतम ऊर्जा के साथ पकाने के गुणों का अन्वेषण किया गया है। इसे एन.आई.एफ.टी.ई.एम. सोनीपत (नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फूड टेक एंड मैनेजमेंट) द्वारा सराहा एवं पुरुस्कृत किया गया है। इस कार्य में इंजी. अजीत सराठे के साथ डाॅ. बसेड़िया (ग्वालियर कृषि विश्वविद्यालय), डाॅ. मोहन सिंह (जे.एन.के.विश्वविद्यालय, जबलपुर) एवं इंजी. ओंकार सिंह कुशवाहा का भी सहयोग रहा।
AKS University has declared the 6th semester results of M.Sc. Chemistry, B.Com CA and M.C.A (L.E.) respectively. Informing about it Examination Controller Dr. Shekhar Mishra told that the results of other exams will also get declared within a week or two. In M.Sc. Chemistry Bhavna Dwivedi ranked first while Shivendra Patel and Vinay Kumar Gautam achieved 2nd and 3rd position respectively. As far as the result of MCA (L.E.) is concerned Shalinee Pathak ranked first while Sheeba Yadav and Dheerendra Kumar Dahiya attained 2nd and 3rd position. AKS University administration has congratulated the students as well as faculty members on their achievements. Declared result is available in official website of AKS University as well. The on time declaration of result will help the students to get the on time admission in their master’s degree programmes.
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न संकायों के परीक्षा परिणाम समयबद्वता से घोषित हो रहे हैं इनमें एमएससी कैमेस्ट्री ,द्वितीय सेमेस्टर, बीकाॅम,सीए चतुर्थ सेमेस्टर, एससीए एलई छठवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं । एमएससी कैमेस्ट्री द्वितीय सेमेस्टर में भावना द्विवेदी ने प्रथम, शिवेन्द्र कुमार पटेल ने द्वितीय एवं विनय कुमार गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एससीए एलई छटवें सेमेस्टर में शालिनी पाठक ने प्रथम, शीबा यादव ने द्वितीय एवं धीरेन्द्र कुमार दाहिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकेएस वि.वि. प्रशासन ने छात्रों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी है। परीक्षा परिणामों की जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शेखर मिश्रा ने बताया कि वि.वि. के अन्य विभागों के अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम भी निरंतर घोषित किए जाने हैे।घोषित परीक्षा परिणाम वि.वि. की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं।एकेएस वि.वि. में समय पर परीक्षा एवं समय पर परिणाम की परिपाटी से छात्रों मे हर्ष का माहौल है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना