एकेएस विश्वविद्यालय सतना के शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डांॅ. आर. एस. मिश्रा ने बताया कि एनसीटीई एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा मान्यता प्राप्त डी.एल.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है। पात्र अभ्यर्थीयों को डी.एल.एड सीटों का आवंटन पात्रतानुसार मेरिट के आधार पर एकेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा किया जाएगा। डी.एल.एड में प्रवेश हेतु न्यूनतम योग्यता हाॅयर सेकेण्डरी में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना अनिवार्य है। एससी एवं एसटी अभ्यर्थियों के लिए म.प्र. शासन के मापदण्डों के अनुसार अंको में 5 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। आवेदन के प्रारूप आॅफलाइन उपलब्ध है। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय से डी.एल. एड कोर्स से सबंधित समस्त जानकारी वि.वि. से प्राप्त कर सकतें है।
AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में ‘‘राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस‘‘ मनाया गया। गौरतलब है कि नौवें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत करके किया गया। ‘‘राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस‘‘ मनाने के महत्व एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए एबीवीपी के मुकेश त्रिपाठी ने कहा कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जिसका उद्देश्य छात्रों मे देश भक्ति का जज्बा पैदा करना है। कार्यक्रम के अगले चरण में मुख्य अतिथि नरेशचन्द्र गौतम, कुलपति ग्रामोदय वि.वि. चित्रकूट ने अपने अनुभव शेयर करते हुए समस्त विश्व के युवाओं एवं उनकी राष्ट्र भक्ति के साथ उपस्थितजनों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि युवा सतर्क बने और अपने आसपास के लिए जवाबदेह भी, कुशलता और कौशल को एक साथ मिलाकर राष्ट्र निर्माण में लगाएं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सतना के विधायक शंकरलाल तिवारी ने अपने उद्बोधन में छात्रों में जोश और जज्बे का संचरण करते हुए कहा कि छात्र शक्ति असीमित है और इसे सही दिशा मिले तो यह क्रांति भारत के विकास के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की देशहित में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की। कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान इंजी. उत्तम बेनर्जी ने कहा कि संघर्ष हमें शक्ति देता है मनोबल देता है और युवाओं सा जज्बा भी इसी से मिलता है। अंत में अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि विद्वजनों को सुनने से, उनके अनुभवों से, उनके सुनाए दृष्टांतों से युवा अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक के साथ वि.वि. के फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गीत के साथ किया गया। इसके पूर्व समवेत स्वर में भारत माता की भावमयी स्तुति की गई।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
ABVP organized Rashtriya Vidyarthee Divas at the auditorium of AKS University on Tuesday. The celebration began with the welcome song presented by students to honor the guests of the function. Speaking on the occasion Mukesh Tripathi, member of ABVP said that the ABVP is one of the largest organizations of the world which aims to ignite patriotism within the students. Sharing the dias Naresh Chand Gautam, Vice Chancellor, Gramodaya University,Chitrakoot said that the youth should be ready to dedicate their lives for the building of nation, and young generation needs to be more attentive and accountable to ensure its better contribution for the development of the country, he added. Addressing the gathering Shankar Lal Tiwari, MLA from Satna said that the student power is unlimited i.e. its limit is beyond our imagination and if students are motivated in right direction then it may take the form of revolution and this revolution may turn out to be boon for the nation. At the end of the function AKSU Chairman Er. Anant Soni said that the students can achieve their goals by following the footsteps of our elders as they are repository of both experience and knowledge. During the function PK Banik, Vice Chancellor, AKSU, faculty members and students were present.
AKS University is set to facilitate the field training to final year students of B.Tech Agriculture Engineering. Field training will enhance the technical efficiency of students. Under the field training program- me students will get the training in various industries being run by ministry of Agriculture and HRD.Informing about it Ajit Sarhate, HOD Agriculture Engineering told that the students training is scheduled to be held between 04/07/2016 to 31/07/2016 i.e. it will be of 28 days, students will be attaining the training in FMPTI Budhani (M.P.), Hissar (Haryana), Anantpur (Andhra Pradesh), Sonitpur (Assam).
During the training programme students will learn the intricacies of Agriculture Engineering, and will also get the chance to get acquainted with new challenges of Agriculture Engineering and also learn the technologies to meet those challenges.
सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में बैकिंग सेक्टर की प्रतिष्ठित कम्पनी ‘‘आईसीआईसीआई बैंक‘‘ के लिए मेगा ओपेन कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। कैम्पस मे 100 प्रतिभागियों ने उपस्थित दर्ज करायी। इनमे 10 छात्रों का चयन सेल्स मैनेजर पद के लिए पर 1.8 पर एनम के पैकेज पर किया गया। कैम्पस ड्राइव में एकेएस विश्वविद्यालय, विन्ध्य क्षेत्र के महाविद्यालयों के अलावा से आॅल ग्रैज्युएट विद्यार्थियों ने पार्टिसिपेट किया। चयनित छात्रों में एकेएस वि. वि. के श्वेता द्विवेदी, निखत अंजुम,, पूजा राॅय, अर्जिता सिंह, निधि गर्ग शामिल है।
One of the reputed companies of banking sector ICICI Bank organized the Mega Open Campus Drive in the campus of AKS University in which 100 students participated. Informing about the drive M.K Pandey, Head T&P told that 10 students have been selected for the post of Sales Manager on the salary package of 1.8 lacs/annum. Apart from AKSU students, almost all the colleges of Vindhya region managed to send their graduate students to participate in Campus Drive. Names of selected AKSU students are: Shweta Dwivedi, Pooja Roy, Arjita Singh and Nidhi Garg.