सीए-सीपीटी एग्जाम के लिए एकेएस बना परीक्षा केंद्र छात्रों के लिए उपलब्ध रहेगी बस सुविधा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1203
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विन्ध्य क्षेत्र के लब्धप्रतिष्ठ शिक्षण संस्थान एकेएस विश्वविद्यालय को ”दि इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स आॅफ इण्डिया” द्वारा प्रतिष्ठापूर्ण सीए परीक्षा केन्दª के रूप में चयनित किया गया है। विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनन्त सोनी ने सतना सीए सीपीई चेप्टर आॅफ सीआईआरसी आॅफ आईसीएआई के अध्यक्ष सीए सिंघई संजय जैन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुऐ कहा है कि उनके इस प्रयास से जहां एक ओर विन्ध्यांचल के परीक्षार्थियों को बहुत सुविधा होगी, जिन्हें निकटतम केन्दª तौर पर अभी तक इलाहाबाद अथवा जबलपुर चुनना होता था, वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर वाणिज्य संकाय में उच्चतर अध्ययन का मार्ग भी प्रशस्त होगा। उन्होने बताया कि विश्वविद्यालय में सीए एवं सीएस पाठ्यक्रम के अनुरूप दो कोर्स भी चलाऐ जा रहे हैं।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डाॅ.शेखर मिश्रा ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुऐ बताया कि आगामी रविवार 19 जून 2016 को इस कड़ी में सीए-सीपीटी परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर में प्रातः 10ः30 बजे से आरम्भ होगी। यह परीक्षा दो सत्रों में प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक एवं तदुपरान्त अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक चलेगी। इच्छुक परीक्षार्थियों के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई जाऐगी। यह बस प्रातः 9.30 बजे राजीव गाँधी काॅलेज परिसर,बस स्टैण्ड, सतना से चलेगी जो सर्किट हाउस चैक एवं सिविल लाइन्स चैक में अल्प विराम के बाद विश्वविद्यालय परीक्षा केन्दª के लिए प्रस्थान करेगी। यह बस परीक्षा के उपरान्त अपरान्ह 4.15 बजे इसी मार्ग से होकर बस स्टैन्ड पर समाप्त होगी। सीए सीपीटी परीक्षा संबंधी पूछताछ के लिए सतना सीए सीपीई चेप्टर से सम्पर्क किया जा सकता है।