एकेएस वि.वि. हमेशा सामाजिक सरोकारों में अग्रणी रहा है ओर जब बात चली स्वच्छता की तो वि.वि. के विद्यार्थियों ने सफाई पर नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। नुक्कड़ नाटक लोक कला का प्राचीनतम माध्यम है।जिसके द्वारा कही गयी बात सरलता, सहजता एवं सुगमता से जनमानस तक पहुंचती है। एकेएस. विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर सांइस विभाग के छात्र-छात्राओं ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, नगर पालिक निगम की महापौर ममता पाण्डेय एवं कमिश्नर धीरेन्द्र सिंह के निर्देशों के तहत ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा अभियान‘‘ के अंतर्गत ‘‘स्वच्छ भारत मिशन,एक कदम स्वच्छता की ओर‘‘ का नारा देते हुये सतना रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, सिविल लाइन चैराहा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सफाई कैसे हो ओर हमारी भूमिका कैसी हो इस बात का धमाकेदार ओर प्रभावी संदेश दिया। ”हम सबका यही है सपना स्वच्छता में नम्बर 1 हो सतना” का नारा देते हुये छात्र-छात्राओं ने सफाई का महत्व बताया। लोग आते गये और कारवां बढ़ता गया एक,दो, पांच के बाद सैकड़़ो की संख्या में दर्शकों ने तीनो प्रस्तुति स्थलों पर मनोरजंन के साथ स्वच्छता का संदेश दिया। नुक्कड़ नाटक के अंत में ‘‘हम करेंगे सफाई और रखेंगे भारत को स्वच्छ‘‘ का गगन भेदी नारा उपस्थित जनों सेभी लगावाया गया छात्रों की रैली भी तीनों स्थनों पर लोगों के आकर्षण का केंन्द्र रही। कम्प्यूटर सांइस विभाग के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता का संदेश दिया जिसे लोगों ने काफी सराहा। नुक्कड नाटक की प्रस्तुती से दर्शकों को मनोरजंन तरीके से समाजिक सोद्येेश्यता का संदेश भी दिया गया।
इन प्राध्यापकों की रही महत्वपूर्ण भूमिका
इस कार्यक्रम के दौरान कम्प्यूटर सांइस विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश ए.वाऊ, विजय विश्वकर्मा, वीरेन तिवारी, आनंद द्विवेदी, बालेन्द्र गर्ग, शंकर बेरा ने सक्रिय भूमिका निभाई।
इन छात्र-छात्राओं ने किया अभिनय
गौरव,अंकिता,आकाश,योगिता,प्राची,कृतिका,आकांक्षा,चंदन,पूर्णिमा,कंचन ने अपने अभिनय हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।इनके साथ सी.एस.विभाग के सभी छात्र-छात्राऐं मौजूद रहे।