Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161230-082304_1.jpg
नवाचारों के लिए ख्यात एकेएस विश्वविद्यालय के छात्रों ने पेपरलेस तथा कैसलेश इकोनाॅमी के बारे में जानकारी लेकर रुख किया ग्राम गोबराव खुर्द का जहाॅ कृषकों ने उनका स्वागत किया और किसानों का यह इल्म था कि एकेएस वि.वि. शिक्षा एवं सामाजिक सरोकारों के लिए अपने छात्रों के ज्ञान को हमेशा किताबों से बाहर निकालकर गाॅव और शहर के लोगों के साथ शेयर करता है और नवीन और नूतन जानकारियाॅ लोगों के आकष्रण का केन्द्र रहती है और इस बार छात्रों ने चयन किया वर्तमान के सर्वाधिक प्रासंगिक विषय ‘‘पेपरलेस तथा कैसलेश इकोनाॅमी‘‘ का जिसे छात्रों ने किसानो से साझा किया। किसानों ने कहा कि यह इतना आसान है और वह यह जान पाए एकेएस वि.वि. के छात्रों की रावे कार्यक्रम की बदौलत जिससे वह पूर्व में ही किसानी एवं खेती की उन्नत तकनीकें सीख रहे है। छात्रों ने पहले विषयवार जानकारी दी तत्पश्चात किसानों को जागरूक करते हुये आधुनिक तकनीक से कैशलेस ट्रांजेक्सन करने की विधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में छात्र मुनेन्द्र, संजय, दीपक, अजय, अमन, दीपेन्द्र, शुभम्, संजय, सनत तथा योगेश शामिल रहे।

 

Hits: 1445
0

 

          b2ap3_thumbnail_unnamed-1---Copy_20161230-081905_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161230-081906_1.jpg

 

सतना।एकेएस विश्वविद्यालय मे हो रहे कैम्पस का शानादार रिकार्ड जारी है और विभिन्न संकाय के विद्यार्थी देश विदेश की कंपनियों में चयन का अवसर प्राप्त करते हुए अपने सपने को साकार कर रहे है। इसी कडी में यह बताना लाजिमी होगा कि देश की प्रतिष्ठित आॅनलाइन शापिंग कम्पनी अमेजन एवं जोबांग डाॅट काॅम, इन्दौर के लिये कैम्पस ड्राइव का आयोजन हुआ।
इस संकाय के छात्र हुए शामिल
कैम्पस के दौरान एकेएस वि.वि. के बी.काम, बी.काम आनर्स, बीएससी,आईटी, बीसीए के 50 विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई और अपने चयन का अवसर प्राप्त किया।
इस पैकेज पर हुआ चयन
2 विद्यार्थियों का चयन सेल्स एक्जीक्यूटिव पद के लिये किया गया और इनका सेलरी पैकेज 2.24 पर एनम तय किया गया।
ये है चयनित छात्र
ऋषभ पाण्डेय ,(बीकाॅम आनर्स), मधुरेश सेन (डिप्लोमा मैकेनिकल) ने चयन का अवसर प्राप्त किया।
इनका रहा छात्रों को मार्गदर्शन
कैम्पस ड्राइव में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय के साथ बालेन्द्र विश्वकर्मा, आदर्श सिंह एवं मनोज सिंह शामिल रहे।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1433
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-8_20161230-081622_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक माइनिंग सांतवे सेमेस्टर के 12 विद्यार्थियों ने फैकल्टी जे.एन. सिंह के मार्गदर्शन में कर्नाटका स्थित हट्टी गोल्ड माइंस की इण्डस्ट्रीयल विजिट के दौरान पाठ्यक्रम में पढे बिन्दुओं की क्रमवार प्रैक्टिकल टेªनिंग विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्राप्त की। उन्होंने माइन्स की सरफेस का निरीक्षण करना जाना। माइंस की इन्फ्रास्ट्रक्चर में क्या अहम होता है मैटेलार्जिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर, हाइड्रोलिक स्टोईंग अरेंजमेंट, ट्रेनिंग सेन्टर, रेसक्यू स्टेशन, ट्रेनिंग गैलरी को जाना समझा एवं प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए। अण्डरग्राउण्ड खदान से गोल्डओर के निष्कासन की विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में समझा,माइंस की विभिन्न मशीनरी जैसे जम्बो ड्रिलिंग मशीन, रूफ बेल्डिंग मशीन, लोडिंग मशीन जैसे एल.एच.डी., लोडर इत्यादि को संचालित कर प्रैक्ट्रिकल ज्ञान अर्जित किया। इन्होने गोल्ड के निष्कासन की विधि सेम्पलिंग इत्यादि के बारे मे प्रेक्ट्रिकल ज्ञान भी लिया। इस माइंस में प्रतिदिन 5 कि.ग्रा. सोना निष्कासित किया जाता है। और 5000 मैनपाॅवर यहाॅ कार्यरत हैं।एकेएस वि.वि. के छात्रों की यह टेªनिग काफी ज्ञानोपयोगी एवं उत्साहवर्धक रही।छात्रों का उत्साह तब और बढ गया जब उन्होने यहाॅ की सभी कार्यप्रणाली एवं प्रक्रिया को जाना समझा।

Hits: 1402
0

 

 b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170107-070015_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170107-070017_1.jpg

Maintaining its record of providing placement to students through campus drives, AKS University organized yet another drive to help in realizing the dreams of students. Amazon, a reputed online shopping company came for a placement drive in campus of AKS University. During the campus drive approximately 50 students of B.Com, B.Sc IT and BCA got the opportunity to participate. Speaking about the drive M.K.Pandey told that two students namely Rishabh Pandey and Madhuresh Sen were selected by the company HRs on the salary package of 2.24 lacs/annum.

 

Hits: 1884
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161230-074135_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161230-074138_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161230-074144_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20161230-074150_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20161230-074152_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20161230-074154_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20161230-074157_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-10_20161230-074203_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161230-074206_1.jpg

Hits: 1729
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170106-062952_1.jpg

 

Fifth semester students of B.Tech, Civil Engineering received the vocational training in SKY FY lab Center Civil Simplified, Hyderabad between 12th to 17th of December 2016. During the training programme students received the valuable information related to building information, modeling, construction planning and management.

Significance of CPM training: CPM training plays a very significant role in Civil Engineering because the students equipped with the CPM training can carry out the time consuming and cumbersome field works easily and accurately with the help of computers, so it is the suitable substitution of paper works. Through the CPM, any construction work can be supervised through computers.

SKY FY lab, a reputed institution: “sky fy lab Center from Civil Simplified” is a reputed institution which deals with the various softwares related to building construction such as prime vera,oracle,orchicad,start pro,GPM,GRS instruments training, it also issues ISO certified certificates after the successful completion of training.

Hits: 2400
0

 

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170106-062356_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170106-062357_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170106-062358_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170106-062400_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170106-062402_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20170106-062405_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20170106-062407_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20170106-062409_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170106-062410_1.jpg 

Biocare India Private limited, a Nagpur based reputed company and a well known name in production of fertilizers and pesticide, organized a campus drive for the agriculture students of AKS University recently. 50 students of agriculture faculty participated in drive. During the course of campus drive students of B.Sc. (Ag), M.Sc. (Ag) and B.Tech (Ag) went through the PPT presentation given by the HR Managers. PPT presentation was followed by the technical interview in which 7 (seven) students were selected. Selected students will be working in company in capacity of Territory Manager and Marketing Executive with salary package of 2.25 lacs per annum. Names of the selected students are Krishna Bahadur Singh, Akshay Paleewal, Lavkesh Soni, Ashish Dahayat, Pradeep Panchal, Hemant Verma and Bhuvneshwar Sisodiya.

 

                         Speaking at the end of the campus drive HR Managers of company said that the syllabus framed for the students of AKS University is industry oriented and the students of AKS University are professionally positive moreover the reputation of AKS University is excellent among the HRs of various industries, these are the factors which propelled them to organize the campus drives in AKS University.

Hits: 1910
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161224-054212_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161224-054214_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161224-054215_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20161224-054216_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20161224-054217_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20161224-054221_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20161224-054224_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20161224-054227_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161224-054228_1.jpg
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय में फर्टिलाइजर्स एवं पेस्टीसाइट बनाने वाली कम्पनी बायोकेयर इंडिया प्रा.लि. नागपुर ने एकेएसयू के एग्रीकल्चर संकाय के छात्रों के लिए कैम्पस का आयोजन किया। एकेएसयू के 50 प्रतिभावान छात्रों ने कैम्पस में सहभागिता दर्ज कराई। बी.एस.सी.एग्रीकल्चर, बी.टेक.एग्रीकल्चर,,एम.एस.सी. एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों ने कैम्पस कर रही कम्पनी का प्रोफाइल पीपीटी पर देखा तत्पश्चात एचआर मैनेजर ने छात्रों को कैसे दे इंटरव्यू और कैसे कंपनी मे लंबे समय तक सर्वाइव करके ग्रोथ भी प्राप्त करते रहें। अन्य कई जानकारियों से अवगत कराते हुए बताया कि कंपनी ने एकेएसयू वि.वि. का चयन कैम्पस के लिए इसलिए किया क्योंकि यहाॅ के छात्र ऐसे सिलेबस से अध्ययन प्राप्त करते है जो इंडस्ट्री ओरिएन्टेड है और यहाॅ के छात्र प्रोफेशनली पाॅजिटिव है जिससे एकेएस वि.वि. की छवि इंडस्ट्रीज मे काफी अच्छी है। एकेएस वि.वि. की बढ रही साख सें ज्यादा से ज्यादा कंपनियाॅ यहाू आना चाह रही हैं। विद्यार्थियों का चयन टेरेटरी मैनेजर एवं मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव पद के लिये किया गया और इनकी सेलरी 2.25 पर एनम निर्धारित हुई।
ये छात्र हुए चयनित
चयनित छात्रों में कृष्ण बहादुर सिंह, अक्षय पाॅलीवाल, लवकेश सोनी, आशीष दहायत, प्रदीप पंचाल, हेमंत वर्मा, भुवनेश्वर सिसोदिया, शामिल हैं।चयनित छात्रों में 7 विद्यार्थियों का चयन टेक्निकल इंटरव्यू एवं एचआर राउण्ड के आधार पर बिजलेंस आफीसर एवं मार्केटिंग क्वार्डिनेटर पद के लिये 1.8 से 2.25 पर एनम के पैकेज पर चयनित किया गया।

इनकी रही विशेष भूमिका
कैम्पस ड्राइव में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा, आदर्श सिंह एवं मनोज सिंह की भूमिका सराहनीय रही।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1345
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-4_20161224-053806_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग पांचवें सेमेस्टर के छात्रों ने 12 से 17 दिसम्बर तक ”स्काई फाई लैब सेंटर सिविल सिम्पलीफाइड हैदराबाद” में वोकेशनल ट्रेनिंग प्राप्त की। इस दौरान छात्रों ने बीम एण्ड सीपीएम (बिल्डिंग इन्फार्मेशन माॅडलिंग कंस्ट्रक्शन, प्लानिंग एण्ड मैनेजमेंट) की तथ्यपूर्ण एवं तकनीकी जानकारियाँ प्राप्त कीं।
सीपीएम ट्रेनिंग है विद्यार्थियों के लिये अहम
गौरतलब है कि सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिये सीपीएम एवं बीम ट्रेनिंग द्वारा जो काम फील्ड में किया जाता था वह अब कम समय और एक्यूरेसी के साथ इस साफ्टवेयर के माध्यम से कम्प्यूटर में कर सकते हैं यह पेपरलेस वर्किंग के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा इन्वेंशन है। इससे किसी भी कंस्ट्रक्शन वर्क का सुपरवीजन कम्प्यूटर सेवा द्वारा किया जा सकता है।
ये छात्र रहे उपस्थित
छः दिवसीय ट्रेनिंग में सिविल इंजीनियरिंग के छात्र अक्षत गुप्ता, वेदांशी सिंह, पूजा सिंह, दिव्या सिंह, अंकित सोनी, शिवम गुप्ता, विपिन चतुर्वेदी, विनय पटेल, सुशील गौतम, आशीष तिवारी, सत्यम गौतम, प्रणव मिश्रा, रोहित यादव, दीपेन्द्र सिंह, आनन्द सिंह, सौरभ पाठक, विकास विश्वकर्मा, प्रिया सिंह एवं दीपिका मिश्रा शामिल रहे।
प्रतिष्ठित संस्थान है स्काई फाई लैब सेंटर
स्काई फाई लैब सेंटर फ्राम सिविल सिम्पलीफाइड एक ऐसा प्रतिष्ठित संस्थान है जो सिविल इंजीनियर्स को बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन से संबंधित विभिन्न प्रकार के लोड प्रोग्रामिंग साफ्टवेयर्स जैसे - प्राइम वेरा, आॅरकल, आर्कीकैड, स्टार्ट प्रो, आटोकैड, जीपीएम, जीआईएस इंस्ट्रूमेंट्स ट्रेनिंग का आईएसओ सर्टिफाइड सर्टिफिकेट भी प्रदान करता है।
इन तकनीकों से रूबरू हुए छात्र
सीपीएम ट्रेनिंग से दक्ष हुए छात्रों ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि ट्रेनिंग के दौरान उन्हें क्वालिटी एण्ड क्वांटिटी कंट्रोल आॅफ मटेरियल यूज फार बिल्डिंग में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में कौन सा और कितना मटेरियल यूज करना है उसका वैलुएशन करना, लेबर कास्ट का अनुमान लगाना, क्वांटिटी सर्वेइंग में मटेरियल एवं कंस्ट्रक्शन प्लानिंग का निरीक्षण करना, एनालाइजेशन आॅफ बिल्डिंग स्ट्रक्चर में बिल्डिंग के लोड वैलुएशन, प्राफिट एण्ड लाॅस, इस्टीमेट आॅफ मटेरियल एण्ड टाइम मैनेजमेंट, थ्री-डी माॅडिलाइजेशन में बिल्डिंग स्ट्रक्चर की आंतरिक एवं बाहरी संरचना का सही दिशा-निर्देशों के साथ इस टेक्नाॅलाॅजी के साथ थ्री-डी माॅडल तैयार करना एवं पर्ट मैथड (पर्ट इवैलुएशन एण्ड रिव्यू टेक्निक) द्वारा किसी कंस्ट्रक्शन वर्क का प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, बिल्डिंग प्लानिंग एवं उसकी समय-सीमा का निर्धारण करने की तकनीकों से दक्ष किया गया। ट्रेनिंग के दौरान विश्वविद्यालय के डाॅ. पी.के. मजूमदार एवं फैकल्टी विशुतोष वाजपेयी ने अन्य विषयगत जानकारियों से छात्रों को रूबरू कराते हुए मार्गदर्शन दिया।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1441
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161223-051649_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161223-051652_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161223-051653_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20161223-051654_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161223-051656_1.jpg

Hits: 1855
0