एकेएसयू के एग्रीकल्चर संकाय के छात्र पहुूचे गोवराॅव पेपरलेस इकोनाॅमी से कराया किसानों का परिचय-खिले चेहरे
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1446
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
नवाचारों के लिए ख्यात एकेएस विश्वविद्यालय के छात्रों ने पेपरलेस तथा कैसलेश इकोनाॅमी के बारे में जानकारी लेकर रुख किया ग्राम गोबराव खुर्द का जहाॅ कृषकों ने उनका स्वागत किया और किसानों का यह इल्म था कि एकेएस वि.वि. शिक्षा एवं सामाजिक सरोकारों के लिए अपने छात्रों के ज्ञान को हमेशा किताबों से बाहर निकालकर गाॅव और शहर के लोगों के साथ शेयर करता है और नवीन और नूतन जानकारियाॅ लोगों के आकष्रण का केन्द्र रहती है और इस बार छात्रों ने चयन किया वर्तमान के सर्वाधिक प्रासंगिक विषय ‘‘पेपरलेस तथा कैसलेश इकोनाॅमी‘‘ का जिसे छात्रों ने किसानो से साझा किया। किसानों ने कहा कि यह इतना आसान है और वह यह जान पाए एकेएस वि.वि. के छात्रों की रावे कार्यक्रम की बदौलत जिससे वह पूर्व में ही किसानी एवं खेती की उन्नत तकनीकें सीख रहे है। छात्रों ने पहले विषयवार जानकारी दी तत्पश्चात किसानों को जागरूक करते हुये आधुनिक तकनीक से कैशलेस ट्रांजेक्सन करने की विधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में छात्र मुनेन्द्र, संजय, दीपक, अजय, अमन, दीपेन्द्र, शुभम्, संजय, सनत तथा योगेश शामिल रहे।