एकेएस वि.वि. के 2 छात्र अब करवाऐंगें आॅनलाइन शाॅपिंग कैम्पस में चुने गए दो होनहार- अमेजन के लिये करेंगें कार्य
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1434
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना।एकेएस विश्वविद्यालय मे हो रहे कैम्पस का शानादार रिकार्ड जारी है और विभिन्न संकाय के विद्यार्थी देश विदेश की कंपनियों में चयन का अवसर प्राप्त करते हुए अपने सपने को साकार कर रहे है। इसी कडी में यह बताना लाजिमी होगा कि देश की प्रतिष्ठित आॅनलाइन शापिंग कम्पनी अमेजन एवं जोबांग डाॅट काॅम, इन्दौर के लिये कैम्पस ड्राइव का आयोजन हुआ।
इस संकाय के छात्र हुए शामिल
कैम्पस के दौरान एकेएस वि.वि. के बी.काम, बी.काम आनर्स, बीएससी,आईटी, बीसीए के 50 विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई और अपने चयन का अवसर प्राप्त किया।
इस पैकेज पर हुआ चयन
2 विद्यार्थियों का चयन सेल्स एक्जीक्यूटिव पद के लिये किया गया और इनका सेलरी पैकेज 2.24 पर एनम तय किया गया।
ये है चयनित छात्र
ऋषभ पाण्डेय ,(बीकाॅम आनर्स), मधुरेश सेन (डिप्लोमा मैकेनिकल) ने चयन का अवसर प्राप्त किया।
इनका रहा छात्रों को मार्गदर्शन
कैम्पस ड्राइव में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय के साथ बालेन्द्र विश्वकर्मा, आदर्श सिंह एवं मनोज सिंह शामिल रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना