Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed_20161221-060400_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के अपने संकल्प के चलते राश्ट्रीय स्तर पर अपनी साख स्थापित करने में सफल रहा है। इस कड़ी में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में एकेएस विश्वविद्यालय को दि इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स आॅफ इण्डिया द्वारा प्रतिश्ठापूर्ण सीए सीपीटी का परीक्षा केन्दª निर्धारित किया गया है एवं परीक्षा के आब्जर्वर के रूप में नगर के वरिश्ठ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट सिंघई संजय जैन को नियुक्त किया गया है, जिनके ही प्रयासों से यह परीक्षा जून 2016 से सतना में आयोजित होना प्रारम्भ हुई है। अभी तक विन्ध्य क्षेत्र के विद्यार्थियों को इस परीक्षा के लिए निकटतम केन्दª जबलपुर अथवा इलाहाबाद चुनना होता था। अब उन्हें यह सुविधा है कि वे स्थानीय स्तर पर इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। एकेएस विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शेखर मिश्रा ने बताया है कि यह परीक्षा रविवार दिनांक 18 दिसम्बर, 2016 को दो सत्रों में सम्पन्न होगी। परीक्षार्थियों के लिए विश्वविद्यालय की ओर से निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जो राजीव गाँधी काॅलेज, बस स्टैण्ड, सतना से प्रातः 9.45 पर चल कर सर्किट हाउस चैक से होते हुऐ 10 बजे विश्वविद्यालय पहुंचेगी। वापसी हेतु परीक्षा केन्दª से बस 4.15 बजे वापस रवाना होगी।

 

 

Hits: 1259
0

 

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161219-094952_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161219-094955_1.jpg

सतना। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. के छा़त्र नियमित रुप से विभिन्न माध्यमों से दक्षता प्राप्त करते हैं जिसमें वि.वि. के फैकल्टीज का ज्ञान आधारित मार्गदर्शन,कॅरियर काउन्सिलिंग ओर नवीन तकनीक से परिचित होते हैं। इसी कडी़ मे भारत सरकार एवं रिजनल कंट्रोलर आॅफ माइन्स ,जबलपुर द्वारा एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एकेएस विश्वविद्यालय के माइनिंग इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डाॅ. बी.के. मिश्रा एवं डायरेक्टर ट्रेनिंग इंजी. ए.के. मित्तल ने इंडियन ब्यूरो आॅफ माइन्स, मिनिस्ट्री आॅफ माइन्स, .कटनी में आयोजित ‘‘स्टार रेटिंग आॅफ माइन्स‘‘ कार्यशाला में सहभागिता दर्ज कराई। फैकल्टीज ने एकेएस वि.वि. के बारे में अपना विजन देते हुए वि.वि. के कॅरियर ओरिएन्टेड पठन-पाठन एवं इंडस्ट्री आरिएन्टेड सिलेबस और वि.वि. द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो का लेखाजोखा भी प्रस्तुत किया जिसे सभी की व्यापक सराहना मिली। कार्यशाला में खनन क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के अत्याधुनिक तरीके से निराकरण पर भी विमर्श हुआ इसी कडी मे ये बताना प्रासंगिक होगा एकेएस वि.वि. का सिलेबस पूर्णतः इंडस्ट्री ओरिएन्टेड है और माइनिंग के छात्रों के लिए यह लाभकारी होगा। कार्यशाला का शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रमुख वक्ता आर.के. सिन्हा (कंट्रोलर जनरल आॅफ माइन्स) द्वारा किया गया। आर.के. सिन्हा ने अपने व्याख्यान में स्टार रेटिंग के तहत खानों की तकनीकी गुणवत्ता एवं कार्यशैली के साथ पर्यावरण रक्षा , खनिज गुणवत्ता, माइन्स मशीनरी, उत्पादन के साथ स्वच्छ भारत अभियान के तहत भी खनन क्षेत्र में योगदान पर चर्चा की। इस अवसर पर जबलपुर रीजन के समस्त खानों से 100 से ज्यादा खान मैनेजर एवं आईबीएम जबलपुर के अधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1364
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-7_20161219-092056_1.jpg

Hits: 1664
0

                                                                                                                                                                                  b2ap3_thumbnail_unnamed-1---Copy_20161221-061848_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161221-061850_1.jpg

B.K. Mishra, HOD, Mining Engineering and A.K. Mittal took part in a workshop organized in a joint supervision of Indian Bureau of Mines, Ministry of Mines Govt. of India, and Regional Controller of Mines Jabalpur in Katnee, Madhya Pradesh. The workshop was inaugurated by the Chief Guest R.K.Sinha (Controller General of Mines).In his inaugural speech Dr. Sinha said that the Star Rating will leave the positive impact on the functioning of mines, in developing their technical efficiencies as well as in protection of environment. The programme was attended by the top brasses of IBM, Jabalpur and hundreds of Mines Managers.

 

 

Hits: 2036
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161219-091351_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161219-091408_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161219-091415_1.jpg

Hits: 1881
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161221-061527_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161221-061533_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161221-061538_1.jpg

Seventh semester students of AKS University apprised the farmers about cashless transaction by organizing Gram sabha in villages Lohra and Semra. Students informed the farmers as to how they can purchase their essential commodities by using cashless transaction system. The programme was executed by the contribution of Raj, Harvansh, Satyendra, Gulvnash, Narendra, Kanhaiya, Neeti Puri, Gaurav, Vipin, Shrawan, Anup, Anand, Kamlesh, Maneesh, Sachin, Anshul, and Dileep.

Hits: 1715
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161216-055952_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161216-055957_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161216-060003_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर सांतवें सेमेस्टर के छात्रों ने रावे कार्यक्रम के तहत ग्राम लोहरा एवं सेमरा में कृषकों के लिए ग्राम सभा आयोजित करके कैशलेस ट्रांन्जेक्सन के बारे में अवगत कराया। किसान अपनी कृषि संबंधी वस्तुओं को क्रय कैसे करें इस बारे मे महत्वपूर्ण जानकारियाॅ मिली। कार्यक्रम मे राज, हरवंश, सतेन्द्र, गुलशन, नरेन्द्र, कन्हैया, निति पुरी, गौरव, विपिन, श्रवण, अनूप, आनंद, कमलेश, मनीष, सचिन, अंशुल, दिलीप शामिल रहें।

Hits: 1395
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20161216-044837_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के एम.बी.ए. (मार्केटिंग फाइनेंस) के विद्यार्थी जितेन्द्र सोनी का चयन एक्सिस बैंक की बैढ़न ब्रांच के लिए असिंसटेंट मैनेजर के पद पर हुआ है। जितेन्द्र सोनी ने अपनी सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय के एकेडमिक एक्सीलेंस व ट्रेनर्स के कुशल मार्गदर्शन को देते हुये बताया कि विश्वविद्यालय में हमेशा ही उत्साहवर्धक एवं शैक्षणिक माहौल होने से उन्हे प्रीपरेसन का मौका मिला और विश्वविद्यालय का ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग हमेशा प्रेरक की भूमिका में रहा है, और एकेएस विश्वविद्यालय के नियमित कैंपस से ही मेरा चयन संभव हो पाया। छात्र का चयन 3.50 पर एनम के पैकेज पर आॅनलाइन टेस्ट एवं पर्सनल इण्टरव्यू के आधार पर हुआ है। छात्र के इस चयन पर विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, एम.के. पाण्डेय ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये शुभकामना दी है।

 

Hits: 1372
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161219-090855_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161219-090904_1.jpg

Hits: 1622
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed_20161219-091714_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161219-091719_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161219-091723_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161219-091726_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20161219-091731_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20161219-091736_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20161219-091742_1.jpg

Hits: 1739
0