एकेएस वि.वि. के छात्र पहुॅचे हट्टी गोल्ड माइंस सरफेस,माइंस इन्फ्रा.,मैटेलार्जिकल इन्फ्रा.की ली टेªनिंग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1403
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक माइनिंग सांतवे सेमेस्टर के 12 विद्यार्थियों ने फैकल्टी जे.एन. सिंह के मार्गदर्शन में कर्नाटका स्थित हट्टी गोल्ड माइंस की इण्डस्ट्रीयल विजिट के दौरान पाठ्यक्रम में पढे बिन्दुओं की क्रमवार प्रैक्टिकल टेªनिंग विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्राप्त की। उन्होंने माइन्स की सरफेस का निरीक्षण करना जाना। माइंस की इन्फ्रास्ट्रक्चर में क्या अहम होता है मैटेलार्जिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर, हाइड्रोलिक स्टोईंग अरेंजमेंट, ट्रेनिंग सेन्टर, रेसक्यू स्टेशन, ट्रेनिंग गैलरी को जाना समझा एवं प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए। अण्डरग्राउण्ड खदान से गोल्डओर के निष्कासन की विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में समझा,माइंस की विभिन्न मशीनरी जैसे जम्बो ड्रिलिंग मशीन, रूफ बेल्डिंग मशीन, लोडिंग मशीन जैसे एल.एच.डी., लोडर इत्यादि को संचालित कर प्रैक्ट्रिकल ज्ञान अर्जित किया। इन्होने गोल्ड के निष्कासन की विधि सेम्पलिंग इत्यादि के बारे मे प्रेक्ट्रिकल ज्ञान भी लिया। इस माइंस में प्रतिदिन 5 कि.ग्रा. सोना निष्कासित किया जाता है। और 5000 मैनपाॅवर यहाॅ कार्यरत हैं।एकेएस वि.वि. के छात्रों की यह टेªनिग काफी ज्ञानोपयोगी एवं उत्साहवर्धक रही।छात्रों का उत्साह तब और बढ गया जब उन्होने यहाॅ की सभी कार्यप्रणाली एवं प्रक्रिया को जाना समझा।