एकेएस वि.वि.के मैनेजमेंट विभाग में ‘‘एक्सपटर्् गेस्ट लेक्चर‘‘
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1317
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. में विभिन्न संकाय के छात्रों के सर्वागींण विकास के लिए विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन मे विषय परिचय कराया जाता है इसी कडी़ मे जे.पी.प्लांट बाबूपुर के एजीएम (एसिस्टेंट जनरल मैनेजर ) एस आर. गोस्वामी का व्याख्यान आयोजित हुआ। दो सत्रों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मि. गोस्वामी ने इंडस्ट्रीज एवं उसके विविध विषयों पर प्रबुद्व व्याख्यान दिया। प्रमुख विषयों में सीमेंट इण्डस्ट्री के विविध पहलू शामिल रहे जिनमे प्रैक्टिकल एप्लीकेशन आॅफ लेबर लेजिस्लेशन,इण्डस्ट्रियल रिलेशन्स प्रमुख रहे। प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष ने बताया कि एक्सपर्ट व्याख्यान के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए प्रश्नों से मि. गोस्वामी काफी प्रभावित रहे और उन्होने छात्रों की उत्सुकता एवं विषय को समझने की ललक की प्रशंसा की । व्याख्यान के दौरान वि. वि. के मैनेजमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी, फैकल्टीज प्रमोद द्ववेदी, शीनू शुक्ला,श्वेता सिंह के साथ डाॅ.प्रदीप चैरसिया की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।