एकेएस वि.वि. में सर्टिफिकेट कोर्स इन ‘स्पोकेन इंग्लिश‘ का शुभारंभ एकेएस वि.वि. द्वारा विशेष पहल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1495
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. द्वारा व्यक्तित्व विकास एवं रोजगार की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सतना जिले के छात्रों के लिये स्पोकेन इंग्लिश का एक तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स 1 फरवरी से प्रारम्भ किया जा रहा है। यह अनुभव किया गया है कि निजी क्षेत्रों में प्रतिष्ठित कम्पनियां छात्रों की प्रतिभा के मूल्यांकन में अंग्रेजी भाषा के ज्ञान को विशेष महत्व दिया जाता है। इस आवश्यकता को वि.वि. प्रबंधन ने महसूस करते हुए स्पोकेन इंग्लिश का एक विशेष पाठ्यक्रम तैयार किया है जिसके सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक पहलुओं को ध्यान में रखकर छात्रों के लिये सरलतम पद्धति से अंग्रेजी भाषा को समझने एवं सहर्ष स्वीकार करने में मदद मिलेगी। इसके लिये लैंग्वेज लैब के साथ-साथ भाषा को सीखने के आधुनिकतम प्रयोग विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए है। पाठ्यक्रम प्रवेश आर्हता 10वीं उत्तीर्ण रखी गयी है और इसमें वि.वि. के छात्रों के अतिरिक्त बाह्य छात्र, वर्किंग प्रोफेशनल्स, हाउस वाइफ भी प्रवेश ले सकती हैं। सर्टिफिकेट कोर्स की विस्तृत जानकारी वि.वि. से या लैंग्वेज लैब प्रभारी रजनीश तिवारी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने छात्र वर्ग से अपेक्षा की है कि वे अधिकाधिक संख्या में प्रवेश लेकर इस अवसर का लाभ उठायें।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना