एकेएस विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजी. में अतिथि व्याख्यान ‘‘3डी प्रिटिंग तथा एडीटीव्ह मैन्युफैक्चरिंग पर दी जानकारी‘‘
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1325
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा बी.टेक मैकेनिकल एवं डिप्लोमा मैकेनिकल के विद्यार्थियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विषय विशेषज्ञ प्रो. डाॅ. मुकुल शुक्ल (मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी) द्वारा ‘‘3डी प्रिटिंग तथा एडीटीव्ह मैनुफैक्चरिंग विषय पर सारगर्भित जानकारियां छात्रो से साझा की। उन्होने छात्रो को मैकेनिकल इंजीनियरिंग के योगदान द्वारा विश्व तकनीकी क्षेत्र में होने वाले क्रांतिकारी परिवर्तनो व उनके दीर्घगामी परिणामो से अवगत कराया।व्याख्यान के दौरान डाॅ. शुक्ल ने छात्रो को 3डी प्रिटिंग प्रक्रिया की जानकारी देते हुये समझाया कि यह टेक्नोलाॅजी बिना किसी पैटर्न/मोल्ड आदि का उपयोग किये हुये चुनी गयी ड्राइंग या संरचना (आकार/प्रकार) की वस्तु का पहले से बनाये गये कम्प्यूटर पर चि़त्रानुसार 3डी प्रिंटर द्वारा स्वचालित रूप से दिये पदार्थ को तरल में परिवर्तित करके परत दर परत जमा कर अपेक्षित वस्तु का निर्माण किया जाता है। इस प्रक्रिया को रिवर्स इंजीनियरिंग के रूप में समझा जाता है। जिसमें अत्यंत सरलता, सुगमता पूर्वक बहुत से जटिल कल-पुरजो अंगो आदि का निर्माण कम समय में करना संभव होता है। विशेषतः तब जबकि बनने वाली आकृति की नापजोख, अनियमित एवं अज्यामितीय होती है।व्याख्यान की समाप्ति पर डाॅ. शुक्ल द्वारा छात्रों की जिज्ञाशाओ एवं प्रश्नो का समाधान तथा विषय का मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर इंजीनियरिंग विभाग के प्रशासक इंजी. आर.के. श्रीवास्तव द्वारा अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।