एकेएस वि.वि. में गेस्ट लेक्चर का आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1470
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सबस्टेशन सिंगल लाइन डायग्राम विषय परएक दिवसीय गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया । लेक्चर में जूनियर इंजी गौरव मिश्रा (हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लि.) ने बी. टेक. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 100 विद्यार्थियों को टाªंसफार्मर , सबस्टेशन प्रोटेक्टिव डिवाइसेस, आइसोलेटर, सर्किट ब्रेकर रिले, करंेट ट्रांसफार्मर, वोल्टेज ट्रांसफार्मर , सीवीटी और वोल्टेज ट्रांसफार्मर के बीच अंतर बताया साथ ही करंेट ट्रांसफार्मर की रेटिंग के आधार पर वह कितने कोर का है। इस बारें में तकनीकी ज्ञान विद्यार्थियों को दिया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना