एकेएस वि.वि. के फिजिक्स विभागाध्यक्ष कों‘‘भारत शिक्षा रत्न एवार्ड ‘‘
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1367
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के फिजिक्स विभागाध्यक्ष डाॅ.नीलेश राॅय को देश के सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी रुप से कार्य करने वाली अत्यधिक प्राचीन पंजीकृत संवैधानिक संस्था ने पुरस्कृत किया है। उन्हें Global Achievers Foundation and Iconic Achievers Foundation के संयुक्त तत्ववाधान में पुरस्कृत किया। भारतवर्ष के राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर "social and Economic Transformation Through Non Violence" शीर्षक पर राष्ट्रीय seminar होटल सम्राट,नई दिल्ली में 12 अक्टूबर को आयोजित किया गया। डाॅ.नीलेश राॅय को शिक्षा ओर शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भारत शिक्षा रत्न एवाड्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर विहार सरकार के कृषि मंत्री डाॅ. पे्रमकुमार, भारतीय विदेश सेवा से सेवानिवृत्त वरिष्ठ राजदूत डाॅ.व्ही.बी.सोनी, प्रो.डेविड जे.हिल्टन, प्रो.प्रेतिका,फ्रांस की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। डाॅ. निलेश राॅय को मिले भारत रत्न सम्मान पर वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन,डायरेक्टर्स और फैकल्टीज ने उपलब्धि पर बधाई दी है।