• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG-20190222-WA0091_2.jpg

सतना। एकेएस वि.वि.सतना के डिपार्टमेंट आफ कम्प्यूटर में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। डाॅ डी.एस.राजपूत,एसोसिएट प्रोफेसर, वीआईटी यूनिवर्सिटी, वेल्लोर, तमिलनाडु ने व्याख्यान दिया उनके व्याख्यान का विषय ‘‘इंटरनेट आफ थिंग्स‘‘ रहा उन्होंने बताया कि किस तरह से विभिन्न हार्डवेयर की डिवाइजेस और साॅफ्टवेयर कनेक्ट किए जाते हैं। विद्यार्थियों को उन्हांने बताया कि जीवन में सफलता के लिए क्या मापदंड होने चाहिए और सफलता को कैसे सॅभालना है । कम्प्यूटर के क्षेत्र की नौकरियों और जीवन के फलसफे भी उन्होंने विद्यार्थियों को बताए। कार्यक्रम में कम्प्यूटर विभागाघ्यक्ष और समस्त फैकल्टीज सीएस और आईटी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए और अतिथि को वि.वि. के पदाधिकारियों ने मोमेंन्टो प्रदान किया। 

Hits: 1604
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20190222-WA0002.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी पाठ्यक्रम की माॅग के आधार पर नियमित रुप से भ्रमण में शामिल होते हैं। इसी कडी में समाजकार्य विभाग द्वारा एमएसडब्ल्यू कोर्स के अनिवार्य विषय क्षेत्रीय कार्य के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को स्वंयसेवी संस्था अनुपमा एज्यूकेशन सोसायटी का अध्ययन भ्रमण कराया गया। संस्था के संचालक प्रमोद तिवारी द्वारा संस्था पंजीयन प्रक्रिया,अनुदान,संस्था की कार्यप्रणाली,एवं संस्था में संचालित विभिन्न परियोजनाओं की विस्तार से जानकारी सभी उपस्थित विद्यार्थियों को प्रदान की गई। विद्यार्थियों के स्वयंसेवी संस्था से संबंधित सवालों के विधिसम्मत और तर्कपूर्ण जवाब भी उन्होने प्रदान किए। विजिट कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. की विभागाध्यक्ष मंजू चटर्जी, फैकल्टी कमलाकर सिंह,नीलम तिवारी,आनंद सिंह के साथ विद्यार्थी रानी, आशुतोष, शिव, ज्येाति, शुभम, अरविंद, पुष्पेन्द्र आदि भ्रमण कार्यक्रम में शामिल हुए। समाजकार्य विभाग के अन्य भ्रमण कार्यक्रम भी निरंतर चलते रहेंगें। इस बात की जानकारी विभाग प्रमुख नें दी हैं।

Hits: 1531
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20190222-WA0017.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी.काॅम. (आनर्स) सीए और इकोनाॅमिक्स सिक्स्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी एक दिवसीय इंडस्ट्रियल टेªनिंग के लिए यूनिवर्सल केबिल्स पहुॅचे यहाॅ पर विद्यार्थी केबल निर्माण की विभिन्न प्रक्रिया ,राॅ मैटेरियल आॅफ मैन्युफैक्चरिंग,सेलिंग और कास्टिंग,सप्लाई और बेसिक कार्यप्रणाली से अवगत हुए। इनका मार्गदर्शन वि.वि. के फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा ने किया जबकि विद्यार्थियों को समस्त यूनिवर्सल केबिल्स की कार्यप्रणाली की जानकारी पर्सनल मैनेजर एस.पी.एम त्रिपाठी ने दी। 

Hits: 1517
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20190218-WA0006.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. बी.टेक. फायनल ईयर के सिविल इंजीनियरिंग के उन्तीस विद्यार्थी 3 माह की ट्रेनिंग पर विभिन्न कंपनियों में कार्य कर रहे हैं । विद्यार्थी 27 जनवरी से 27 अप्रैल तक टेनिंग प्राप्त कर रहे है। इसी कडी में विद्यार्थी दिलीप बिल्डकाॅम लिमिटेड, सिवेट प्रोजेक्ट प्रायवेट लिमिटेड, खिलादास इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड, कालानी इंडस्ट्रीज प्रायवेट लिमिटेड, मोन्टेना इन्फ्रास्ट्रक्चर में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। यहाॅ पर विद्यार्थी प्लानिंग, डिजायन एण्ड कान्स्ट्रक्सन, रेजिडेन्सियल यूनिट, डिजायन आफ मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बाय आटो कैड एण्ड स्टार्टप्रो साॅफटवेयर ,प्लानिंग आफ सीवर लाइन इन रेजिडेन्सियल कैम्पस, स्टडी आफ सीपेज कन्ट्रोल इन कैनाूल सिस्टम,डिजायन आफ ट्रैपेजायडर कैनाल इत्यादि जानकारियाॅ प्राप्त करेंगें। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष बी.डी.मेहरा, विशुतोष वाजपेयी, राधेश्याम सोनी, हर्ष सिंह, सतीष तिवारी, सरोजनी सिंह,गरिमा पाण्डेय,श्रद्वा पाण्डेय कर रही हैं। ट्रेनी विद्यार्थियों को नागेन्द्र शर्मा,डी.एन बंकर, रमेश कुमार, शक्ति सिंह ,पवन गुर्जर, दिनेश साहू, वृजेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, और इंजी. संदीप का मार्गदर्शन मिल रहा है।

Hits: 1520
0

b2ap3_thumbnail_hindi1.jpgb2ap3_thumbnail_hindi3.jpgb2ap3_thumbnail_hindi2.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बताया गया कि यूनेस्को ने 1999 में इस दिवस को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रुप में मनाने की शुरुआत की थी और संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2008 मे स्वीकृति दी। इस मौके पर वि.वि. के सभागार में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने मातृभाषा का महत्व बताते हुए कहा कि सम्मान है हिन्दी,अभिमान है हिन्दी, भारतीय होने की पहचान है हिन्दी-माॅ की भाषा के साथ-साथ बच्च् का शैशव जहाॅ बीतता है उस माहौल में ही जननी भाव है जिस परिवेश में बच्च् पलते हैं वहाॅ जो भाषा वह सीखता है वह भाषा उस बच्चे की मातृभाषा कहलाती है। उन्होंने इस दिवस की सभी को शुभकामनाऐं दीं। प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने हिन्दी को और ज्यादा प्रसार करने की प्रेरणा दी उन्होंने कहा कि विदेशी भाषा बच्चे को रटटू बनाती है वह सृजन में भी ज्यादा सहायक नहीं होगी। डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी ने मातृभाषा की शिक्षा पर जोर दिया उन्होने कलाम के कथन का उदाहरण देते हुए कहा कि कलाम का कहना था कि मैं अच्छा वैज्ञानिक इसलिए बना क्योंकि मैने गणित ओर विज्ञान की शिक्षा मातृभाषा में प्राप्त की। डाॅ.आर.एन त्रिपाठी ने हिन्दी को वैश्विक भाषा बनाने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ.जी.पी.रिछारिया ने कहा कि अब कार्य व पत्र की भाषा हिन्दी होनी चाहिए। कार्यक्रम में डाॅ. मिर्जा समीउल्ला बेग, मो. आमिर हसीब, डाॅ.महेन्द्र तिवारी, डाॅ.दीपक मिश्रा,राजीव बैरागी,बीएड विभागाध्यक्ष डाॅ.आर.एस.मिश्रा के साथ विभिन्न संकाय के विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस मौके पर वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों ने निबंध लेखन, गायन, वाद-विवाद, नाटक आदि में अपने हुनर का प्रदर्शन बढचढ कर किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.डी.पी.मिश्रा ने कलात्मक और रचनात्मक शैली मे ंकिया और हिन्दी की महत्ता भी रेखांकित की। कार्यक्रम के अंत में भारत की विविधता,अनेकता में एकता और सांस्कृतिक वैभव की सराहना के साथ हिन्दी की जै का उच्चार हुआ।

 

Hits: 1558
0